रिकॉर्ड 15 दिनों में तैयार 40 बेड का PICU अमलतास हॉस्पिटल में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने किया शुभारंभ
अमलतास हॉस्पिटल में शिशु रोग आईसीयू का शुभारंभ
अमलतास हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट द्वारा बताया गया कि माननीय उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने अमलतास हॉस्पिटल में 40 बिस्तरों वाले शिशु रोग आई.सी.यू. का उद्घाटन किया व अमलतास की आपदा की घड़ी में विशिष्ट कार्य हेतु सराहना की। इस संदर्भ में संस्था के चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया ने बताया कि अमलतास में नवजात शिशुओं के लिए 20 बेड का एन.आई. सी.यू. पहले से ही संचालित था अब कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए 40 बेड का पी.आई. सी. यू. रिकॉर्ड 15 दिनों में तैयार किया गया जिसमें अत्याधुनिक बच्चों की मशीनें जैसे वेंटिलेटर, बायपेप ,मॉनिटर,सेंट्रल ऑक्सिजन, सप्लाय, बिस्तर पर ही एक्स रे की सुविधा उपलब्ध रहेगी । इस मामले में अमलतास की बाल रोग विशेषज्ञ नेहा काकानी ने बताया कि बच्चों को अत्यधिक देखभाल की जरूरत होती है इसलिये जो मशीने लगाई गई है वह अत्याधुनिक है और हर बेड पर एक महिला नर्सिंग स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है जो कि बच्चों की देखभाल में पारंगत है। इस अवसर पर संस्था के डीन, मेडिकल सुपरिटेंडेंट, सी.ओ.ओ.डॉ. जगत रावत, डायरेक्टर देवेन्द्र दुबे एवम डॉ मनीष शर्मा उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment