10 वर्षों से पानी की सप्लाईमेन्ट है बंद ! इधर नगर पालिका मांग रही टेक्स ?







हाटपिपल्या, संजू सिसौदिया

हाटपिपल्या नगर के वार्ड क्रमांक 12 एवं 15 में बीते 10 वर्षों से नल द्वारा पानी की सप्लाईमेन्ट बन्द है। नल से पानी तो नही लेकिन रह रहवासियों को नगर परिषद के कर्मचारी जलकर लेने वार्ड में पहुंच गये एवं नये कनेक्शन लेने की जानकारी दे रहे हैं । क्षेत्रीय लोगों के अनुसार कर्मचारी उन्हें बता रहे हैं कि नये कनेक्शन पर 1500 रु का भुगतान करना पढ़ेगा।

वार्ड 12 व 15 के रहवासियों ने मिलकर नगर परिषद में लेखपाल बाबूलाल नागर को ज्ञापन दिया व ज्ञापन के माध्यम से बताया कि हमारे वार्ड में पिछले 10 वर्षों नल नही आ रहे हैं तो नल टेक्स किसलिए ? साथ ही कहा कि यह नल टेक्स माफ किया जाये व कोविड 19 के कारण वार्डवासियों की स्थिति भी ठीक नही है इसलिये नये नल कनेक्शन में छूट दी जाये। 

इस दौरान संदीप मालवीय,गाबूलाल मालवीय,लक्ष्मण भील,यशवंत बागवान , सुभाष कदम , राहुल सिसोदिया , कमल चौहान मौजूद थे।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में