सीहोर जिला होगा 1 जून से अनलॉक ! जानिये क्या कहा मंत्री विश्वास सारंग ने ?
- 1 जून से जिले में कोरोना कर्फ्यू हटाने का निर्णय ?
- जिले की पॉजिटीविटी रेट 5 प्रतिशत से कम ?
- प्रत्येक शनिवार व रविवार को रहेगा लॉकडाउन
- 3 दिन बाद जिले की स्थिति पर फिर से किया जायेगा विचार
सीहोर/ रायसिंह मालवीय
सीहोर आपदा प्रबंधन की बैठक में शामिल होने आए कोविड प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि एक जून से जिले में कोरोना कर्फ्यू हटाने का निर्णय लिया है जिले की पोजेविटी रेट 5 प्रतिशत से कम है इसलिए जिला आपदा प्रबंधन ने निर्णय लिए है कि एक जून से जिले में अनलॉक की प्रक्रिया शरू की जाएगी एक जून से विभिन व्यवसायिक गतिविधियां जैसे इलेक्ट्रॉनिक, हार्डवेयर, स्वास्थ्य सेवाएं , किराने की दुकान , होटल व्यवसाय , व अन्य व्यवसायिक गाति विधियां शरू की जाएगी । इसी के साथ प्रत्येक शनिवार व रविवार को लॉक डाउन रहेगा स्कूल, कालेज ,कोचिंग क्लासेस अभी बंद रहेगा 3 दिन बाद जिले की स्थिति पर फिर से विचार कर अन्य गतिविधियों को शरू किया जाएगा
Comments
Post a Comment