Posts

Showing posts from May, 2021

सीहोर जिला होगा 1 जून से अनलॉक ! जानिये क्या कहा मंत्री विश्वास सारंग ने ?

Image
1 जून से जिले में कोरोना कर्फ्यू हटाने का निर्णय ?  जिले की पॉजिटीविटी रेट 5 प्रतिशत से कम ?  प्रत्येक शनिवार व रविवार को रहेगा लॉकडाउन  3 दिन बाद जिले की स्थिति पर फिर से किया जायेगा विचार सीहोर/ रायसिंह मालवीय  सीहोर आपदा प्रबंधन की बैठक में शामिल होने आए कोविड प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि एक जून से जिले में कोरोना कर्फ्यू हटाने का निर्णय लिया है जिले की पोजेविटी रेट 5 प्रतिशत से कम है इसलिए जिला आपदा प्रबंधन ने निर्णय लिए है कि एक जून से जिले में अनलॉक की प्रक्रिया शरू की जाएगी एक जून से विभिन व्यवसायिक गतिविधियां जैसे इलेक्ट्रॉनिक, हार्डवेयर, स्वास्थ्य सेवाएं , किराने की दुकान , होटल व्यवसाय , व अन्य व्यवसायिक गाति विधियां शरू की जाएगी । इसी के साथ प्रत्येक शनिवार व रविवार को लॉक डाउन रहेगा स्कूल, कालेज ,कोचिंग क्लासेस अभी बंद रहेगा 3 दिन बाद जिले की स्थिति पर फिर से विचार कर अन्य गतिविधियों को शरू किया जाएगा

देवास के एमजी हॉस्पिटल में लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट के श्रेय लेने की राजनीति शुरू...?

Image
देवास/पंडित अजय शर्मा। कोरोना महामारी के भयावह दौर में, आक्सीजन की कमी के कारण कई लोगो की जाने चली गई । हर तरफ मचे हाहाकार के बीच महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट की मांग उठ खड़ी हुई । यह उपलब्धि रही कि आक्सीजन प्लांट की मशीने एवम अन्य उपकरण देवास आ गए, प्लांट शीघ्र शुरू होने की आशा है, लेकिन नांचे कूदे बांदरी और खीर मदारी खाय तथा पेड़ कोई लगाय, फल चोरी कर के कोई दूसरा खा जाये कि तर्ज पर,  आक्सीजन प्लांट लगने से पूर्व ही  इसके श्रेय लेने की राजनीति शुरू हो गयी है ।           बीते दिनों आक्सीजन प्लांट कब लगेगा , इसको भी लेकर खूब वाद विवाद हुआ , सोशल मीडिया पर भी यही चर्चा बनी रही ऑक्सीजन प्लांट कब लगेगा। इसी बीच प्रदेश कांग्रेस महामंत्री प्रदीप चैधरी ने भी देवास विधायक  पर सवाल दाग दिये, जो मीडिया की सुर्खियों में भी खूब छाये रहे । इसी बीच दबी जबान में यह सुनने में आया  कि देवास में आक्सीजन प्लांट भाजपा के पूर्व महामंत्री राजेश यादव की दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है ,और सत्य भी यही है ।हालांकि राजेश यादव को सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी...

देवास में प्रभारी मंत्री और सांसद की सक्रियता ही संकट काल में जनता के बीच राहत साबित हुई! प्रभारी मंत्री का अचानक देवास से मोह भंग होना भी चर्चा का विषय है ?

Image
देवास/पंडित अजय शर्मा। कहते हैं कि मुसीबत में जो साथ दे , दो शब्द प्यार के बोल कर हाल-चाल पूछ कर, मैं तुम्हारे साथ हूं , मेरे लायक कोई काम हो तो बताना, परेशान मत होना बोलकर हिम्मत दे और हौसलावर्धन कर दे ,अब संकट की इस घड़ी में वही अपना सा लगने लगता है ! सही मायने में संकट की स्थिति में ही एक अच्छे और जन हितेषी जनसेवक और व्यक्तित्व की सही पहचान होती है। विगत वर्ष 2020 के लॉकडाउन से लेकर वर्तमान लॉकडाउन तक जनता के बीच, जनता के लिए, जनता के साथ खड़े रहे और खड़े हैं सांसद और साथ में वर्तमान में प्रभारी मंत्री की निष्पक्ष सक्रियता भी जनता को राहत का एहसास कराने लगी। किंतु क्षेत्रिय प्रभारी मंत्री का अचानक देवास से मुंह बंद होना भी देवास की जनता व राजनीतिक गलियारों में कई सवाल खड़े कर दिये ।         देवास में मार्च 2020 में कोरोना की पहली बार आपदा आई और जज से सांसद बने महेंद्र सिंह सोलंकी के जन हितैषी जनसेवक और उनके व्यक्तित्व की पहचान देवास की जनता को हुई। सांसद सोलंकी जनसेवक बनकर जनता के सामने आए । दशकों से देवास की जनता की सोच व चाहत थी की जो जनता की भावनानुसार काम करने वाल...

मुख्य मार्ग पर दुर्घटना के बाद तड़पते रहे घायल, एक की मौके पर मौत !

Image
सिवनी (घंसौर), अंकित सिंह राजपूत नेशनल हाईवे 26 लखनादौन से मंडला मार्ग पर शनिवार को ग्राम भिलाई मेन रोड पर एक भीषण हादसा हो गया । जानकारी अनुसार डंपर एमपी 51 जी 0671 ने  बाइक सवार को तेज टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार दो युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य मौके पर गंभीर घायल हो गया। जानकारी अनुसार मृत युवक की लाश और गंभीर घायल युवक काफी देर तक मार्ग किनारे ही पड़े रहे। लेकिन कोई भी जिम्मेदार कई देर तक मौके पर नही पंहुचे। न ही कोई एंबुलेंस पंहुची और न ही डायल 100 समय पर पहुंची। ऐसे में यदि गंभीर घायल की भी जान चली जाती तो कौन जिम्मेदार होता । बता दें कुछ देर बाद मौके पर मृतक और घायल को 108 की मदद से मंडला अस्पताल पंहुचाया गया।  हादसा ग्राम भिलाई और पिपरिया के बीच हुआ । गंभीर हादसे में मृतक का नाम जागेश पिता रामलाल ग्राम बरेली पुलिस थाना किंद्रई बताया गया है। वहीं इस दुर्घटना में गोपाल उमेश सिंह गंभीर घायल हो गया। 108 की मदद से घायल को मंडला अस्पताल पहुंचाया गया वही मृत व्यक्ति को किंद्रई पुलिस थाना की गाड़ी द्वारा घंसौर अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल पुलिस जांच म...

रिकॉर्ड 15 दिनों में तैयार 40 बेड का PICU अमलतास हॉस्पिटल में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने किया शुभारंभ

Image
 अमलतास हॉस्पिटल में  शिशु रोग आईसीयू का शुभारंभ

#Sehore, Video News - आपदा प्रबंधन की बैठक के बाद क्या कहा मुख्यमंत्री शिवराज-सिंह-चौहान ने ...?

Image
सीहोर ज़िले के ज़िला, विकासखंड तथा ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथियों से विचार साझा किया। कुछ पंचायतें #COVID19 मुक्त हो गई हैं, लेकिन असावधान हुए तो फिर संक्रमण बढ़ जायेगा। अत: सावधान रहें। आपने संक्रमण को रोकने में मदद की है और अब इसे पूरी तरह से समाप्त करने में आपका सहयोग चाहिए। अब पॉजिटिव केस जीरो आये, हमें इसका प्रयास करना है। कोरोना घातक तब बनता है, जब इसका संक्रमण गले और नाक से होता हुआ, फेफड़ों तक पहुंच जाता है। इसलिए सर्दी, जुकाम, बुखार को अनदेखा नहीं करना है, तत्काल जांच और इलाज प्रारंभ कर इसको प्रारंभिक अवस्था में ही समाप्त कर देना है।  कोविड केयर सेंटर चालू रहेंगे। टेस्टिंग चालू रहेगी। व्यवस्थाएँ बनी रहेंगी। हम कोई लापरवाही नहीं बरतेंगे। हम अस्पताल की सुविधाओं के विस्तार, ऑक्सीजन समेत अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पर ध्यान दे रहे हैं। इलाज और इसके साधनों की चाक चौबंद व्यवस्था कर रहे हैं। अगर हम अनुशासित व्यवहार करें, तो तीसरी लहर नहीं आ सकती है। हमें कोविड19 के अनुरूप व्यवहार करना है। एकदम से बाहर नहीं निकलना है। परिवार की शादियाँ टालनी पड़ेंगी, धार्मिक, र...

देवास-भोपाल मार्ग पर ढाबा बना जुआरियों का अड्डा ? पुलिस की दबिश में 6 जुआरी धराए !

Image
 ढाबे पर चल रहा जुआ, पुलिस ने दी दबिश 6 जुआरी धराए आरोपियों से पास से 19 हजार रूपए से अधिक नगद,  2 कार, एक एक्टिवा सहित अन्य सामग्री भी जब्त  देवास।  कोरोनाकाल जारी है। कई लोगों को इस दौरान लगाये गये कोरोना कर्फ्यू में राशन का सामान लेने तक में तकलीफ आ रही है तो कई लोगों को जरुरी काम करने तक में कठिनाई आ रही है। लेकिन अवैध धंधों का कामकाज आसानी से चालू है। मामला भोपाल रोड़ स्थित ग्राम खटाम्बा के पास एक ढाबे का है। कई बार ऐसे स्थानों पर पुलिस ने दबिश देकर जुआरियों को धरदबोचा है। उसके बावजूद जुआरियों के हौंसले बुलंदी पर रहते हैं। कल देर रात को नगर पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि भोपाल रोड़ स्थित ग्राम खटाम्बा के पास एक ढाबे पर ताश पत्तों के साथ बड़ी मात्रा में जुआ खेला जा रहा है। जिस पर बीएनपी पुलिस ने देर को ढाबे पर दबिश दी थी। पुलिस ने यहां से 6 जुआरियों को धरदबोचा जिनके पास से 19 हजार 550 रूपए नगदी, 2 कार, एक दो पहिया वाहन सहित ताश व अन्य सामग्री जब्त की है।  बीती रात को नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान को मुखबिर से सूचना मिली की बीएनपी थाना अंतर्गत भोपाल रोड़ ...

अन्नदाता बेहाल - केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, समय पर भुगतान न होने से परेशान किसान

Image
विजेंद्र नागर की रिपोर्ट गुरुवार सुबह नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित जिला सहकारी बैंक के सामने बड़ी संख्या में किसानों की भीड़ जुटने लगी। समय पर अपना भुगतान न होने से अन्नदाता खासे से नजर आ रहे थे और बैंक के सामने ही मुख्य मार्ग पर केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे । दरअसल जिला सहकारी बैंक के माध्यम से लगभग 90 गांवों के किसानों को भुगतान किया जाता है । सम्मान निधि, बीमा राशि, से लेकर अपनी उपज का मूल्य लेने के लिए आसपास के इलाकों के किसान मध्य रात्रि से ही बैंक के सामने उपस्थित होने लग जाते हैं।  मौके पर उपस्थित किसानों ने बताया कि ना तो यहां टेंट लगा है, ना ही पीने के लिए पानी की कोई व्यवस्था है । बैंक कर्मचारी भी पीछे के रास्ते से अपने परिचितों का भुगतान कर देते हैं। हम रात के 2ः00 बजे से यहां आकर खड़े होते हैं और 11ः00 बजे बैंक खुलने के 1-2 घंटे बाद ही भुगतान बंद कर दिया जाता है। हमारी कोई सुनने वाला ही नहीं है। इधर इस पूरे मामले पर तहसीलदार जितेंद्र वर्मा का कहना था कि समस्या से जिले में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। 

#लॉकडाउन में बेच रहे थे सरिया ! प्रशासन ने की ₹5000 की चालानी कार्यवाही !

Image
कोरोना कर्फ्यू में गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने की ₹5000 की चालानी कार्यवाही 

#Hatpipliya - में गिर रहा कोरोना संक्रमण का ग्राफ, 8 में से 6 मरीज हुए स्वस्थ !

Image
क्षेत्र में लगातार हो रही कोरोना संक्रमण में कमी ! 6 कोरोना मरीजों को ठीक होने पर छुट्टी दी गई  अब कोविड सेंटर मे मात्र 2 एक्टिव मरीज शेष  हाटपिपल्या, संजू सिसौदिया हाटपीपल्या क्षेत्र मे धीरे धीरे कोरोना का प्रकोप कम होने लगा है। हाटपीपल्या के कोरोना योद्धा डाक्टरो व नर्सिंग स्टाफ की दिन रात की मेहनत व अथक प्रयासों की बदौलत हाटपीपल्या कन्या छात्रावास मे बने कोविड सेंटर मे कोरोना से संक्रमित 6 मरीज पुरी तरह से ठीक हो गए हैं। कोविड सेंटर मे कुल 8 कोरोना मरीज भर्ती थे जिनमे से 6 मरीज ठीक हो गए हैं। अब मात्र 2 कोरोना मरीज ही शेष है उनकी सेहत में भी लगातार सुधार हो रहा है। गुरुवार को कोविड सेंटर से कोरोना से ठीक हुए मरीजों को कोविड सेंटर प्रभारी डॉ.जीवन यादव, डॉ. विजय नागर, डॉ. ऋषि श्रीवास्तव, पेथालाजिक डॉ. पाटीदार, तहसीलदार सत्येंद्र बेरवा, नायब तहसीलदार अनिता बरेठा द्वारा सभी ठीक हुए मरीजों को सेनेटाईजर, मास्क व आवश्यक मेडिसिन देकर कोविड सेंटर से विदाई दी गई।

शहरी एवं ग्रामीण लोगो में जागरुकता लाने के उद्देश्य से किल कोरोना अभियान अंतर्गत किट सामग्री वितरण समारोह सम्पन्न

Image
सोनकच्छ, विजेंद्र नागर, 9111148214 म. प्र. जन अभियान परिषद के माध्यम से जिलाधीश चंद्रमोली शुक्ल के निर्देशन एवं जिला समन्वयक  देवेन्द्र शर्मा के मार्ग दर्शन में ब्लॉक सोनकच्छ में किल कोरोना अभियान अंतर्गत  किट का वितरण वालेंन्टरो को प्रेस क्लब अध्यक्ष  जितेन्द्र वर्मा के मुख्य अतिथि व ब्लाक समन्वयक मानसिंह मालवीय की अध्यक्षता तथा प्रेस क्लब के राजेश बिजोनिया, हेमेश सिसोदिया, पवन कुमार परमार, कैलाश जोशी, विजेंद्र नागर के विशेष अतिथि में किट सामग्री  वितरण लक्ष्मी नगर सांवेर में  किया गया। अतिथियो का शब्दों से स्वागत मालवीय द्वारा किया। ब्लाक समन्वयक मालवीय ने बताया कि  म.प्र. जन अभियान परिषद् के सीएम सीएलडीपी के छात्र, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सदस्य, नवांकुर समिति सदस्य को कोरोना वालेंन्टियर का दर्जा दिया है जो अपने अपने गावो में एव नगरीय क्षेत्रों में लोगो को वेक्सीनेशन कार्य, मास्क, सेनेटाइजर तथा गावों में लोगो को अधिक से अधिक वेक्सीनेशन लगाने के लिए प्रेरित कर रहे है  व अन्य सामग्री का वितरित की जा रही है। साथ ही गावो में लोगो को शासन से प्राप्त ज...

Crime : ढाबा संचालक की चाकू मारकर हत्या करने वाले मामले का खुलासा ! मुख्य आरोपी सहित अन्य दो गिरफ्तार , एक आरोपी अभी भी फरार

Image
मुख्य आरोपी सहित दो अन्य आरोपी गिरफ्तार, मामला ढाबा संचालक की हत्या का

आपदा में अवसर ही नहीं हाथ की सफाई भी, फर्जी रूप से #आयुष्मान_योजना के कार्ड बनाने का मामला

Image
शिकायत के आधार पर जिला प्रशासन व पुलिस ने रंगे हाथों धरदबोचा  फर्जी रूप से आयुष्मान योजना के कार्ड बनाने का मामला देवास। कोरोना काल में आम जनता से चार सौ बीसी के काम में कईयों ने हाथ साफ किये। किसी ने राशन औने पौने दाम पर बेचे तो किसी ने दवाईयों को उंचे दाम पर बेचकर जनता को लूटा। कोरोना महामारी में एक नया मामला सामने आया है। इस बार महामारी में हाथ साफ तो नही किये गये हैं लेकिन हाथ की सफाई जरुर दिखाई गई है।  आपकी जानकारी के लिए सबसे पहले बता दें भारत सरकार की महती योजना आयुष्मान भारत निरामय के तहत स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा किया जाता है। जिसके चलते आयुष्मान कार्ड सीएससी केन्द्रों के जरीए बनाए जा रहे हैं। वहीं वर्तमान में कोरोना संक्रमण के चलते राज्य शासन ने कोरोना का उपचार निःशुल्क कराने के लिए भी इस योजना का लोगों को लाभ मिले इसका प्रयास किया है। वहीं इसी के चलते आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लोग भी जागरूक हुए हैं।  अब यह कार्ड भी फर्जीवाड़े की भेंट चढ़ गया । इसी के तहत कोरोना की आपदा में अवसर तलाशता एक युवक फर्जी तरीके से आयुष्मान कार्ड बना रहा था। जिसकी सूचना मिलते ही जिला प्र...

नेवरी - माताजी की स्मृति में पुत्र ने कोरोना से लड़ने की सामग्री वितरित की..

Image
ठा.सुरेश राजपूत नेवरी ।  नेवरी में आज हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक दीपक जोशी के पुत्र जयवर्धन जोशी ने अपनी स्वर्गीय माताजी विजया जोशी की स्मृति मे नेवरी पुलिस चौकी पर सभी पुलिस जवान, स्वास्थ्य कर्मचारी, सफाई कर्मी एवं मीडिया पत्रकार को भी  सैनेटाइजर हैंड वास मार्क्स, क्रिस्टल भाप मशीन इम्यूनिटी बढ़ाने की टेबलेट का किट वितरण किया गया। जोशी ने बताया कि मेरी पूज्य माता जी का निधन 5 मई को हो गया था।  उनकी इच्छा थी कि हमारा पूरा परिवार चार धाम की तीर्थ यात्रा पर जाएं इसी के तहत उन्होंने कुछ राशि तेय की  थी उनकी इच्छा अनुसार हमने 7 चीजें  मुख्य रूप से खरीदी जिसमें मार्क्स सैनिटाइजर,  हैंड वॉस , वेपुल लाईजर मशीन, ऑक्सीमीटर, बीपी किट है अभी जहां जैसी जैसी जरूरत पड़ रही है उस हिसाब से हम दे रहे हैं और इसी प्रकार आगे भी हर प्रकार की मदद करते रहेंगे इस अवसर पर चौकी प्रभारी एसएस मीणा, अशोक शर्मा, देवेंद्र रघुवंशी, दीपक पाटीदार, मुरली पटेल ,दीवान गिरी गोस्वामी, हरिशंकर लोधी, बाल किशन परमार, एनएम उर्मिला सिसोदिया ,रमेश घावरी, मीडिया कर्मी सुरेश राजपूत , नर...

Sonkatch : अनाज मंडी के नाले से मिला अर्धनग्न शव, स्वजन की जानकारी ना होने पर जय हिंद सेवा समिति ने किया अंतिम संस्कार

Image
सोनकच्छ, विजेंद्र नागर {9111148214} सोनकच्छ:- बुधवार सुबह-सुबह मिली लाश की खबर ने नगर में खलबली मचा दी। कृषि उपज मंडी स्थित किसान विश्राम गृह के पीछे बह रहे नाले में एक अर्धनग्न शव देखा गया, जिसकी सूचना व्यापारियों द्वारा पुलिस को दी।कुछ ही देर बाद पुलिस कृषि मंडी स्थित घटना स्थल पर पहुँची।लाश की खबर सुन काफी लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई पुलिस ने नपं कर्मचारियों की मदद से शव को नाले से निकाला।  पूछताछ पर शव की शिनाख़्त वीरेंद्रसिंह पिता सज्जनसिंह खिंची (वर्ष 46) निवासी राजेन्द्र मार्ग (ठाकुर सेरी) होना पाई गई। मृतक वीरेंद्र के पिता वन विभाग में नाकेदार की पद पर पदस्थ थे। माता-पिता के अलावा एक बड़ा भाई था जो माता पिता की मौत के बाद बाहर काफी समय पहले चला गया था।जिसकी भी कोई जानकारी नहीं थी मृतक वीरेंद्र लम्बे समय से अकेला दुकानों पर मजदूरी कर अपना गुजारा करता था। वीरेंद्र को बचपन से मिर्गी बीमारी की शिकायत थी।   जय हिंद सेवा समिति ने किया अंतिम संस्कार - नगर की सामाजिक संस्था ने एक बार फिर मानवता का परिचय देते हुए जानकारी मिलते ही घटना स्थल ओर...

कोरोना से परिवार के मुखिया की मुत्यु हुई ऐसे परिवारों की मदद के लिए आगे आया जैन परिवार !

Image
 21 जरूरतमंद परिवारों को 3 माह के लिए गोद लेने का लिया दृढ़ संकल्प राशन एवं आवश्यक दवाइयों की करेंगे व्यवस्था  'जिन शासन स्थापना दिवस पर लिया प्रेरक संकल्प " देवास । भगवान महावीर स्वामी जी द्वारा 2577 वर्ष पूर्व वैशाख सुदी 11 को जिन शासन की स्थापना की गई थी। इस पावन दिवस पर कोरोना महाआपदा के नाजुक दौर में मानव सेवा को ही सच्ची प्रभु सेवा मानते हुए समाजसेवी श्रीमती सुशीला बागमल जैन (कायथा वाला परिवार)  ने ऐसे जरूरतमंद 21 परिवारों को 3 माह के लिए गोद लेने का अभूतपूर्व संकल्प लिया है,जिनके परिवार में ऐसे सदस्य जो परिवार के मुखिया थे । जिनकी कोरोना के कारण मृत्यु हो गई हैं। इन परिवारो को जरूरत का पूरा राशन और आवश्यक दवाईयां देने का निश्चय किया है। मनीष जैन ने बताया कि इस वर्षाकाल में विभिन्न प्रकार के वृक्षों के 2577 बीजों ( मिट्टी की बॉल के रूप में ) को जंगलों और पहाड़ियों पर रोपने का भी संकल्प लिया है। दिनेश सांखला ने बताया कि समाजसेवी मनीष जैन ने कोरोना की भयावह दूसरी लहर के दौरान अनेक पीड़ित परिवारों को ऑक्सीजन कंसनट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर,आवश्यक इंजेक्शन, दवाइयाँ...

MP Lockdown: एक जून से शुरू होगी कोरोना अनलॉक की प्रक्रिया, कोरोना कर्फ्यू से मिलेगी निजात ...?

Image
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के नए मामलों में पिछले कुछ दिनों से कमी आ रही है। इस बीच, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को राज्य को अनलॉक करने की प्रक्रिया के बारे में ऐलान किया। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया एक जून से शुरू होने जा रही है। इस हिसाब से मध्य प्रदेश में जल्द ही लोगों को लंबे समय ले लागू लॉकडाउन से निजात मिल जाएगी।  कोरोना की वजह से मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू है, जिसमें लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई गई हैं। पिछले कई बार यह एक-एक हफ्ते करके बढ़ाया जा चुका है। राज्य सरकार का मानना है कि कोरोना कर्फ्यू की वजह से मध्य प्रदेश में कोरोना की संक्रमण रोकने में मदद मिली है। कुछ समय में ही पॉजिटिविटी रेट और रोजाना के मामले तेजी से कम हुए हैं। कैबिनेट मीटिंग में बात करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''मध्य प्रदेश कोविड -19 पर नियंत्रण पाने के कगार पर है। साथियों, यह आपकी मेहनत के साथ-साथ जनता के प्रयासों, संकट प्रबंधन समिति और प्रशासन के कारण संभव हो पाया है।'' चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश ने मंगलवार को केवल 2424 ...

INDORE : हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद जिला प्रशासन को अपने फैसले में संशोधन करना पड़ा, आदेश में ये दिए गए निर्देश

Image
इंदौर । जिला प्रशासन द्वारा रातों रात 20 मई को पारित किये आदेश से हुई शहरबंदी के खिलाफ उच्च न्यायालय में अधिवक्ता अभिनव मल्होत्रा ने याचिका दायर की थी। अपनी याचिका मे उन्होंने किराना, फल सब्जियों और रोज मर्रा के जरूरत की चीजों को 21 मई से 28 मई तक बंद रखने के आदेश से ना केवल लोगों को हो रही परेशानी साथ ही छोटे दुकानदारों को हो रहे नुकसान की दलील दी थी। इंदौर शहर के लोगों को बुधवार से किराना, फल और सब्जी मिलने लगेगा। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की जबलपुर बैंच के आदेश के बाद मंगलवार रात इंदौर जिला प्रशासन को अपने फैसले में संशोधन करना पड़ा और जरूरी वस्तुओं के विक्रय की अनुमति देनी पड़ी। कलेक्टर मनीष सिंह ने जारी आदेश में कहा है कि इंदौर में खेरची श्रेणी के किराना, ग्रोसरी दुकानों के संचालक सोमवार से शुक्रवार (पांच दिन) तक सुबह छह से दोपहर 12 बजे तक फोन पर ग्राहकों से आर्डर लेकर होम डिलीवरी कर सकेंगे। दुकानों पर लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। प्रशासन के पुराने आदेश में 28 मई तक किराना, फल-सब्जी के विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया था ।  आदेश में ये दिए गए निर्देश - किराना-ग्रोसरी के सभी थोक बा...

कोरोनावायरस के आंकड़ों में कमी लेकिन पिछले 4 दिनों में 4 मौतें ? स्वस्थ हुए मरीज भी बढ़े ! ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी ?

Image
राहुल परमार, देवास। कोरोनावायरस का प्रकोप हेल्थ बुलेटिन के अनुसार लगातार कम होता जा रहा है। इनमें उन मरीजों को शामिल नही किया गया है जिनका घर पर आसपास के क्षेत्रीय चिकित्सकों के पास ईलाज किया जा रहा है और अभी तक किसी भी प्रकार का कोरोनावायरस का टेस्ट नही करवाया जा सका है। स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बढ़ रहा है। साथ ही रोजाना कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों के आंकड़ों में भी कमी आई हैं। इन्हीं के विपरीत पिछले समय आये आंकड़ों में सैकड़ों मरीजों के पॉजिटीव आने के बाद भी मौतों के आंकड़ों पर प्रश्न चिन्ह लग गया था। वहीं उस दौरान सोशल मिडिया पर श्रध्दांजलि का दौर अत्यंत भयावह था। क्षेत्रीय लोगों ने तो प्रशासन पर मौतों के आंकड़े छिपाने तक का आरोप लगाया था। संभवतः प्रशासन ने उन मौतों को कोरोनावायरस नेगेटिव मानकर आंकड़ों में शामिल नही किया था। लेकिन यहां प्रश्न का विषय है कि अत्यधिक पॉजिटीव मरीजों के होने के बावजूद मौतों का आंकड़ा शून्य रहा लेकिन पिछले 4 दिनों का आंकड़ा यदि देखा जाए तो कोरोनावायरस से कुल 4 मौतें हेल्थ बुलेटिन में दर्शायी गई हैं। वहीं अन्य सकारात्मक आंकड़ो...

10 वर्षों से पानी की सप्लाईमेन्ट है बंद ! इधर नगर पालिका मांग रही टेक्स ?

Image
हाटपिपल्या, संजू सिसौदिया हाटपिपल्या नगर के वार्ड क्रमांक 12 एवं 15 में बीते 10 वर्षों से नल द्वारा पानी की सप्लाईमेन्ट बन्द है। नल से पानी तो नही लेकिन रह रहवासियों को नगर परिषद के कर्मचारी जलकर लेने वार्ड में पहुंच गये एवं नये कनेक्शन लेने की जानकारी दे रहे हैं । क्षेत्रीय लोगों के अनुसार कर्मचारी उन्हें बता रहे हैं कि नये कनेक्शन पर 1500 रु का भुगतान करना पढ़ेगा। वार्ड 12 व 15 के रहवासियों ने मिलकर नगर परिषद में लेखपाल बाबूलाल नागर को ज्ञापन दिया व ज्ञापन के माध्यम से बताया कि हमारे वार्ड में पिछले 10 वर्षों नल नही आ रहे हैं तो नल टेक्स किसलिए ? साथ ही कहा कि यह नल टेक्स माफ किया जाये व कोविड 19 के कारण वार्डवासियों की स्थिति भी ठीक नही है इसलिये नये नल कनेक्शन में छूट दी जाये।  इस दौरान संदीप मालवीय,गाबूलाल मालवीय,लक्ष्मण भील,यशवंत बागवान , सुभाष कदम , राहुल सिसोदिया , कमल चौहान मौजूद थे।

आपदा में बढ़ी मुसीबत ! संविदा के बाद आयुष चिकित्सक और पैरामेडिकल कर्मचारी हड़ताल पर !

Image
देवास। संविदा स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारियों के बाद अब 25 मई से कोविड 19 की रोकथाम में लगे आयुष चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टॉफ ने भी अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल शुरु कर दी है। आयुष चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टॉफ के हड़ताल पर चले जाने से कोरोना परीक्षण के लिए सेम्पलिंग का कार्य, कोविड केयर सेंटर में डॉक्टरों की सेवाएं, किल कोरोना अभियान सहित कोविड-19 से जुड़ी सभी सेवाएं प्रभावित हुई है। वहीं हड़ताली कर्मचारियों ने मंगलवार को भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल एवं देवास मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी शर्मा   को ज्ञापन भी सौंपा है। इधर, हड़ताल में जाने से पूर्व ही सोमवार को आयुष चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था।       डॉ. भाटी  ने बताया कि प्रदेश के सभी अस्थाई चिकित्सकीय एवं पैरामेडिकल स्टाफ को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संविदा में संविलियन किया जाए। वहीं प्रदेश के सभी अस्थाई चिकित्सकीय एवं पैरामेडिकल स्टॉफ को नियमित चिकित्सकीय व पैरामेडिकल स्टाफ की तरह समान कार्य समान वेतन की तर्ज पर व...

करोड़ों रूपए की लागत से कुछ माह पूर्व बने एबी रोड़ को पुनः खोदा जा रहा, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Image
देवास। कुछ माह पूर्व शहर के बीच में गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग आगरा-मुंबई हाईवे का करोड़ों रूपए खर्च कर नवीनीकरण किया गया था, लेकिन वर्तमान में पुनः रोड़ को खोदा जा रह है। जिससे करोड़ो का नुकसान होना स्वभाविक बात है। इस संबंध में वार्ड क्रं. 14 के पूर्व पार्षद राजेश गोकुल डांगी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। डांगी ने पत्र के माध्यम से बताया कि शहर में मधुमिलन चैराहा से लेकर एलएनबी क्लब तक करोड़ का रोड़ डामर का 2 माह पहले बनाया गया था। लेकिन उस रोड़ को पूर्ण रूप से खोदकर सीसी रोड़ निर्माण किया जा रहा है। जब देवास के अधिकारियों को पता था कि हम डामर का रोड़ निर्माण कर रहे है उसे आने वाले कुछ दिनों में दोबारा उखाड़ना पड़ेगा तो हम करोड़ों का निर्माण नहीं कर हमें शासन के पैसे की बचत करने के बारे में स्थानीय अधिकारियों को सोचना चाहिए। देवास के पीडब्ल्यूडी विभाग के शहरभर में कई निर्माण अधूरे पड़े हैं एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के ऐसे कहीं रोड़ है जो आज तक डीपीआर तक नहीं बना पाए हैं। शहर के अंदर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा जितने भी रोड़ पूर्व में बनाए गए हैं सब घटिया सामग्री से बनाए गए। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी की ...

Video : Black Fungus पर एक्सपर्ट जानकारी ! क्या कहते हैं डॉक्टर ?

Image
अमलतास हॉस्पिटल के नेत्र रोग विभाग द्वारा ब्लैक फंगस की जानकारी दी गई

ताली और थाली बजाकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किया अनोखा प्रदर्शन

Image
देवास। मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से कोरोना संक्रमण में संकट खड़ा हो गया है। पहले से ही हेल्थ वर्कर्स की समस्या से जूझ रहे सरकारी अस्पतालों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। प्रदेश में 19 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हैं। जिलाध्यक्ष राजेष गुर्जर ने बताया कि मंगलवार को कर्मचारियों ने जिला अस्पताल के बाहर ताली और थाली बजाकर अनोखा प्रदर्षन किया। इसी प्रकार जिलेभर के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी कर्मचारियों ने प्रदर्षन किया। गुर्जर ने बताया कि संविदा कर्मचारी 17 मई से आंदोलन कर रहे है, लेकिन सरकार हमारी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है। कोरोना काल में हम हड़ताल नहीं करना चाहते, लेकिन सरकार की अनदेखी ने हमें सोमवार से काम बंद हड़ताल पर जाने पर मजबूर कर दिया। इससे सेवाओं पर पड़नेे वाले प्रभाव एवं मरीजों को होने वाली असुविधाओं की पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। संविदा कर्मचारियों की मांग है कि सरकार 5 जून 2018 की नीति के अनुसार नियमित कर्मचारी के वेतन मान का न्यूनतम 90 प्रतिशत वेतनमान की फाइल वित्त विभाग से स्वीकृत कराकर राष्ट...

Video : गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

Image
संवाददाता- तरुण जैन घंसौर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी नए राष्ट्रपति महोदय के नाम अनुविभागीय दंडाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा जिसमें उल्लेख है कि बस्तर संभाग की सुकमा और बीजापुर जिला के सरहद पर गोलीबारी आंसू गैस मारपीट की जाने 3 निर्दोष ग्रामीण आदिवासियों की मृत्यु लगभग दो दर्जन लोगों घायल हो जाने के संबंध में एवं ग्राम पंचायत माधग्वारा जिला मंडला मध्य प्रदेश राज्य के नदी से अवैध रेत उत्खनन कर रहे ठेकेदार के द्वारा चलते ट्रैक्टर से बीएसएफ जवान रमेश धुर्वे  की एक्सीडेंट से  मृत्यु हो गई है ट्रैक्टर मालिक के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर खानापूर्ति की गई है  लेकिन मौलाना गणतंत्र पार्टी मांग करती है कि अवैध रेत खदान संचालक ठेकेदार एवं पेटी ठेकेदार के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार किया जावे अतः महामहिम राष्ट्रपति महोदय से आग्रह किया है कि हमारी मांगों को लेकर कार्यवाही करने का कष्ट करें एवं कोविड-19 के सभी नियमों को ध्यान में रखकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने ज्ञापन सौंपा।         ज्ञापन देने मुख्य रूप से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी राष्ट्रीय महासचिव युवा मोर्चा समरजीत...

लॉकडाउन के बाद भी आबाद हैं अवैध नशीले मादक पदार्थ अवैध शराब एवं जुआ- सट्टे के अनेक अड्डे !

Image
   रायपुरा के जुआरियों  की गिरफ्तारी से मिला प्रमाण देवास शहर के अड्डों पर भी रातभर चल रही है बड़ी हार जीत ! देवास /(पंडित अजय शर्मा)- लॉकडाउन जनता कर्फ्यू मे पुलिस व्यस्तता और रात मे कुछ आराम कर थकान उतारने का फायदा उठाकर जिले सहित शहर मे भी बड़े स्तर पर जुआ अड्डों का संचालन किया जा रहा है ।                जुआ अड्डों के संचालन को लेकर देवास जिले के कन्नौद का नाम भी कुख्यात है ।              कन्नौद के आसपास ग्रामीण  क्षेत्रों में बड़े स्तर पर जुआ संचालन होता है और यहां दूसरे शहरों से भी बड़े जुआरी जुआ खेलने आते हैं । जुआरियों को यहां सभी  व्यवस्था,सुविधा और सुरक्षा उपलब्ध कराई जाती हैं । इन व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदारों को बड़ी राशि देने की भी चर्चा है । मुखबिर द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयालसिंह को जुआ संचालन की सूचना देने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम की निरीक्षक लीला सोलंकी, निरीक्षक महेंद्रसिंह परमार, उप ...

कोरोना मरीजों से ज्यादा राशि वसूलने वाले निजी अस्पतालों पर की जाएगी कार्यवाही - मंत्री सारंग

Image
चिकित्सा शिक्षा एवं सीहोर जिला कोविड प्रभारी मंत्री  विश्वास सारंग ने आष्टा में क्राइसिस मेनेजमेंट ग्रुप की बैठक ली मंत्री सारंग ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर लिया कोरोना कर्फ्यू का जायजा सीहोर/आष्टा, रायिंसंह मालवीय । चिकित्सा शिक्षा एवं सीहोर जिला कोविड प्रभारी मंत्री सारंग ने आष्टा में क्राइसिस मेनेजमेंट ग्रुप की बैठक ली । इसके बाद उन्हानें ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर कोरोना कर्फ्यू का जायजा भी लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड मरीजों के इलाज में निजी अस्पतालों द्वारा निर्धारित पैकेज से अधिक राशि की वसूली की शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। अस्पतालों के लिए जो भी उपकरणों की आवश्यकता होगी, उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा। जनपद पंचायत आष्टा के सभा गृह आयोजित बैठक में सारंग ने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए प्रशासन, जनप्रतिनिधि तथा नागरिकों को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन ब्रेक करने के लिए नगरीय क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरुक किया जाए कि वे स्वयं आगे आकर अप...

Dewas के औद्योगिक क्षेत्र में 247 बेड के कोविड केयर सेंटर...! 100 Oxygen युक्त की सुविधा मिलेगी सेंटर पर

Image
प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने देवास के औद्योगिक क्षेत्र में 247 बेड के कोविड केयर सेंटर कोविड-19 के मरीजों का यहां अस्पताल जैसा मिलेगा इलाज- प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर देवास।   प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म विभाग की मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने आज शहर के औद्योगिक क्षेत्र में 247 बेड का कोविड केयर सेंटर का फीता काटकर शुभारंभ किया।  रेड क्रॉस कोविड केयर -19 सेंटर का जो औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है का शुभारंभ माननीय प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी, देवास विधायक श्रीमती गायत्रीराजे पवार, कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, नगर निगम आयुक्त  विशाल सिंह चौहान, एसडीएम  प्रदीप सोनी, सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। इस दौरान प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने सभी को धन्यवाद एवं बधाई देते हुए कहा कि कोविड केयर सेंटर इन सब के संकल्प, समर्पण एवं इच्छा शक्ति से प्रारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि यहां पर 247 बेड को कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया गया है...

लोकतंत्र का चौथा स्तंभ सुरक्षा सुविधा से कोसों दूर ! सांकेतिक धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Image
कन्नौद: पत्रकार अपनी हक की लड़ाई के लिए आए सामने हमेशा ही पत्रकारों ने अपनी जान जोखिम में डालकर जनता और सरकार के बीच सेतु का काम करते हुए विकास में भागीदारी निभाई है तो  वही समाज के दुश्मनों को बेनकाब भी किया लेकिन पत्रकारों को जब सुविधा या सुरक्षा दिए जाने की मांग की बात आती है तो उसे नजरअंदाज किया जाता है अपने हक की लड़ाई के लिए सोमवार को तहसील प्रांगण में सांकेतिक धरना देकर श्रमजीवी पत्रकार संघ के पत्रकारों ने द्वारा प्रदेशव्यापी पत्रकार आंदोलन का समर्थन करते हुए तहसीलदार नागेश्वर पानिका को ओर विधायक आशीष शर्मा के निवास पर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपकर मांग की गई कि पत्रकारों से लेकर अखबार वितरण करने वालों तक भेदभाव नहीं करते हुए समान रूप से सुरक्षा और सुविधा उपलब्ध कराई जाए ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से संभागीय उपाध्यक्ष विनोद भूतड़ा, जिला उपाध्यक्ष मेहबूब खान, ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश परमार, अतुल गुप्ता, मांगीलाल मालवीय, आदित्य श्रोत्रीय,  युसूफ खान, शुभम अग्रवाल, भरत शर्मा, राकेश अजमेरा, चंचल भारतीय आदि मौजूद थे

पोषण आहार लेना जरूरी, लेकिन सोशल डिस्टेंस में अस्पताल फेल ? ऐसे स्वस्थ होने वाले मरीजों पर क्यों ले रहे रिस्क ?

Image
राहुल परमार, देवास। अमलतास हॉस्पिटल के पी.आर.ओ. संजीव कुमार पंजाबी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि यहां प्रतिदिन अति गंभीर मरीजों को भर्ती किया जा रहा है । यहां भर्ती होने वाले कोविड मरीजों के स्वास्थ्य में लगातार सुधार होना शुरू जाता है । इसकी मुख्य वजह है दवाइयों और इलाज के अलावा अस्पताल प्रबंधन डाइट एक्सपर्ट की सलाह पर मरीजों को सही मात्रा में पोषण आहार प्रदान करना है । जिससे मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बनने लगती है और मरीजों की तबीयत में सुधार आने लगता है । अमूमन देखने में आता है कि कोविड मरीज अस्पताल में भर्ती होने के बाद पर्याप्त मात्रा में खाना - पीना छोड़ देता है जिससे उसकी प्रतिरोधक क्षमता कम होने लगती है और ऐसा करना मरीज के लिए घातक सिद्ध हो जाता है । रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाए रखने के लिए सही मात्रा में पोषण लेना आवश्यक है । विशेषज्ञ डॉक्टर्स की देखरेख में पूरी क्षमता के साथ मरीजों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा रहा है। अस्पताल प्रबंधन का पूरा फोकस मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार होने के साथ-साथ अपनी सुविधाओं को भी समय रहते दुरुस्त करना है । ऑक्सीजन, बेड, इंजेक्शन एवं अन्य सुव...

आयुष्मान योजना से ईलाज के लिए चयनित अस्पतालों में नही है बेड व्यवस्था ? किसी ने नही उठाया फोन, कही आरक्षित हो गये वार्ड ? कांग्रेस ने लगाये गंभीर आरोप ....

Image
आयुष्मान योजना को लेकर कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाये हैं। इसे लेकर कांग्रेस ने एक प्रेस नोट भी जारी किया है। यह है पूरा प्रेस नोट -  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़े जोर शोर के साथ राजस्थान की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से प्रेरणा लेकर मध्यप्रदेश में भी कोरोनावायरस जैसी बीमारी से लड़ने के लिए लोगों को लाभ देने के लिए आयुष्मान योजना के अंतर्गत पाँच लाख तक का निशुल्क इलाज देने का ऐलान किया है ।उक्त योजना का ऐलान तो कर दिया लेकिन योजना कार्य रूप से सफल हो इसकी संभावना नहीं के बराबर है । इसका सबसे कमजोर पहलू यह है की इस योजना में जिन निजी हॉस्पिटलों को जोड़ा गया है उसमें यह शर्त रख दी गई है कि बेड खाली होगा तो ही मरीज को भर्ती किया जाएगा तभी योजना का लाभ दिया जाएगा।                           शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने बताया कि देवास शहर में छे हॉस्पिटलों को चिन्हित किया गया है जिनमें देवास हॉस्पिटल, संस्कार हॉस्पिटल, प्राइम हॉस्पिटल, सिटी हॉस्पिटल, अपेक्स केयर हॉस्पिटल, विनायक हॉस्पिटल ले...

अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसायटी की टीम को अमेरिका के हूंस्टन से सॉफ्टवेयर इंजीनियर खंडेलवाल दंपत्ति कर रहे है प्रोत्साहित..

Image
इंदौर: जब भी देश में किसी तरह का संकट आता है तो दो प्रकार के लोग सक्रिय हो जाते हैं। एक वे जो इस संकट के कारण आहत जनता को किसी एन किसी तरह राहत पहुंचाने के लिए सेवा और दान कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। दूसरे वे जो इस संकट में काली कमाई के जरिए घर भरने में लग जाते हैं।  कोरोना संक्रमण के कारण  आए संकट में भी इन दोनों मानसिकता वाले लोग पूरी तरह सक्रिय है। समाज सेविका श्रीमती अंजना खंडेलवाल बताती है कि  कोविड-19 महामारी में अमेरिका के हूंस्टन शहर से  आशीष खंडेलवाल व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मनाली खंडेलवाल मेरे बेटा बहू पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर दंपत्ति इंदौर के निवासी होकर अमेरिका रहते हैं मुझे व अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी की पूरी टीम को प्रोत्साहित कर रहे हैं एवम्  इंदौर में उपचार कराने आ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को चिकित्सीय व हर संभव मदद कर रहे हैं। अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी डायरेक्टर मुस्कान भारतीय के साथ सॉफ्टवेयर इंजीनियर की माताजी श्रीमती अंजना खंडेलवाल समाज के वंचित वर्ग की सेवा के लिए पूरी टीम के साथ काम कर रही है। अंजना खंडेलवाल ने जानकारी ...

आपदा में सेवा का जज्बा ! भोजन रथ के बाद, प्लाट बेचकर अस्पताल को एंबुलेंस देंगे दान !

Image
राहुल परमार, देवास। जिले में ऑक्सीजन प्लांट पर कई जनप्रतिनिधियों के द्वारा पत्रों की बौछार की गई। जनप्रतिनिधि जो देवास की सेवा में लगे रहने का ढोल पीटते रहते हैं। क्या उन्हीं के पत्रों की सुनवाई अभी तक नही हो सकी है। ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जब से पत्र वायरल हुए हैं तब से अभी तक किसी भी ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ नही हुआ है। देवास के किसी भी नगर से यह सूचना अब तक नही मिली है कि किसी भी स्थान पर ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ हुआ हो। हालांकि कोविड केयर औद्योगिक क्षेत्र में जरुर एक प्लांट की बात सामने आई है। लेकिन अभी तक वह भी शुरु नही हो सका है। सेवा के इस नाकाम जज्बे और जनप्रतिनिधियों के कमजोर पत्रों या मान के चले निष्क्रिय प्रतिनिधित्व के चलते अभी तक यह कार्य धरातल पर से गायब हैं। और नेताओं के ही समर्थकों ने इन्हें सोशल मिडिया पर जारी करके खूब वाहवाही भी लूटी थी।  इन्हीं सब के विपरीत देवास में सेवा का पर्याय भी है जो न तो किसी पत्र के लिए अपेक्षा करते हैं और न ही किसी की अनुमति की। जब सोच ही लिया कि सेवा करना है तो फिर उसमें क्या अनुमति और क्या अपेक्षा। देवास में पिछले लॉकडाउन में ...