#Sehore News- दुर्घटनाग्रस्त Oxygen Container मे Oxygen पूरी तरह सुरक्षित !
- दुर्घटनाग्रस्त वाहन में ऑक्सीजन पूरी तरह सुरक्षित !
- दुर्घटना में ड्राइवर सहित सभी सकुशल
- ड्राइवर की प्राथमिक मेडिकल कराया गया
- दोराहा और थाना प्रभारी कोतवाली की रही विशेष भूमिका
दिल्ली से भोपाल जा रहा एक ऑक्सीजन से भरा कंटेनर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसके बाद मौके पर कई उच्च अधिकारी पंहुचे थे। उक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहन को ठीक कर दिया गया है। सीहोर जिले के एएसपी समीर यादव ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में ऑक्सीजन पूरी तरह सुरक्षित है। हमारे द्वारा वाहन के ड्राइवर का प्राथमिक उपचार करवाया गया है। शीघ्र ही वाहन गंतव्य की ओर पंहुचाया जाएगा। बता दें वाहन में ऑक्सीजन को सुरक्षित करने एवं इसके ड्राइवर की प्राथमिक मेडिकल कराने में थाना प्रभारी दोराहा केजी शुक्ला और थाना प्रभारी कोतवाली (कार्यवाहक) प्रभात गौड़ का विशेष रूप से भूमिका रही है।
दिल्ली से भोपाल जा रहा 40 टन आक्सीजन का कंटेनर श्यामपुर के पास पलटा
कलेक्टर अजय गुप्ता एवं एसपी एस एस चौहान ने मौके पर पहुँच कर करवाई तत्काल क्रेन की और जेसीबी की व्यवस्था
6 क्रेन और 3 जेसीबी मशीन की मदद से आक्सीजन के कंटेनर को सीधा करके निकाला गया 6 घण्टे की कड़ी मेहनत से
सीहोर। लगातार आक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए दिल्ली से भोपाल एक बड़ा इनोक्स एयर कैप्सूल कंटेनर आक्सीजन लेकर दिल्ली से भोपाल जा रहा था, जो शनिवार की सुबह करीब 4 से 5 बजे NH हाईवे पर श्यामपुर में अल्फा कालेज के पास पलटी खा गया। बताया जा रहा है कि अंधेरा होने व सामने से दूसरे वाहन की चकाचौंद से कंटेनर डिवाडर के पर अनियंत्रति होकर पलट गया। जिसे निकालने के लिए श्यामपुर व कुरावर से क्रेन बुलाई गई है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर कलेक्टर अजय गुप्ता, एसपी एसएस चौहान, एसडीओपी सीएम द्विवेदी, श्यामपुर थाना प्रभारी भंवर सिंह भूरिया,दोराहा थाना प्रभारी K G शुक्ला व एसडीएम रवि वर्मा तहसीलदार अतुल शर्मा सहित बड़ी संख्या में राजस्व व पुलिस अमला मौके पर पहुंच गया है, जो ऑक्सीजन के कंटेनर को क्रेनों की मदद से सीधा किया गया, अक्सीजन 40 टन भरी होने से जब वह सीधा नहीं हुआ तो एक क्रेन राजगढ़ से बुलाई गई थी
एसपी एसएस चौहान ने बताया की मौके पर 6 क्रेन 3 जेसीबी मशीन से कॉन्टिनर को निकाल लिया गया है, लेकिन रिसाव न हो इसलिए एहतियात बरती जा रही थी, हादसे में कंटेनर का ड्राइवर व क्लीनर सुरक्षित है, वहीं वाहन भी क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है दुर्घटना ग्रस्त इस ऑक्सीजन कैप्सूल में 40 टन ऑक्सीजन है, जिसमें वेहिकल कुल वजन लगभग 50 टन है । इसके भारी वजन की वजह से इसे हाई पावर क्रेन से उठाने की आवश्यकता हुई है।यह कैरियर दिल्ली से गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एस्टेट के लिए रवाना करवा दिया है । भोपाल में आवश्यक प्रक्रिया के बाद इसका डिस्ट्रीब्यूशन किये जाने का शेड्यूल है।
Comments
Post a Comment