#Dewas_News| MG में डॉक्टर के साथ मारपीट के बाद डॉ ने किया काम बंद, समझाइस के बाद वापस लौटे काम पर !
भारत सागर न्यूज़,देवास । जिला अस्पताल में देर रात किसी मरीज के परिजन द्वारा डॉक्टर से अभद्रता का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार देर रात एक कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु के बाद परिजनों ने उपस्थित कर्मचारियों से विवाद किया। मिली जानकारी अनुसार रात्रि में अस्पताल में तोड़फोड़ और कांच फोड़ने की सूचना भी थी। इसी बात को लेकर सुबह सभी डॉक्टर लामबंध हो गए। इस दौरान डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया और अस्पताल के सामने एकत्रित हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन एयर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान काफी भीड़ भी इकट्ठा हो गई। हालांकि समझाइस के बाद डॉक्टरों ने वापस से काम शुरू कर दिया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि देर रात कोविड संक्रमित मरीज की मौत के बाद परिजनों द्वारा वाद विवाद की जानकारी मिली थी। जिस पर आरएमओ को संबंधित थाने पर एफआईआर के लिए निर्देश दिए गए हैं। उक्त दौरान तक मरीज एयर परिजनों की पहचान नही बताई गई थी। डॉ शर्मा के अनुसार उनके ओपीडी के पर्चे के आधार पर जानकारी निकाली जाएगी। फिलहाल डॉ वापस काम पर लौट गए हैं। बता दें सूत्रों के अनुसार परिजनों ने भी डॉ और कर्मचारियों पर लापरवाही का आटोप लगाया है।
Comments
Post a Comment