बड़ी ख़बर ! Dewas- 3 मई तक देवास होगा पूर्ण लॉक डाउन ! 3 घंटे की छूट भी अब समाप्त !
इस खबर का अपडेट पढ़िए यहाँ -
7 मई तक टोटल लॉकडाउन पर आया कलेक्टर का संशोधित आदेश ! जानिये क्या रहेंगे नियम ?
भारत सागर न्यूज़, देवास । जिले में पूर्ण लॉक डाउन लगने जा रहा है। इससे पहले लॉक डाउन के तहत सुबह 7 से 10 बजे तक कोरोना कर्फ्यू में ढील दी गई थी साथ ही शाम 6 से 8 तक दूध डेयरी वालों को छूट मिली थी। आज जिला क्राइसेस की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जिले के मुख्य अधिकारियो और जन प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक के बाद देवास विधायक श्रीमंत गायत्रीराजे पवार ने बताया कि कल से 3 मई तक पूर्ण लॉक डाउन रहेगा। इस संबंध में कलेक्टर देवास शीघ्र ही एक संशोधित आदेश भी जारी करेंगे। बता दें कोरोना के संक्रमितों की संख्या देवास में लगातार बढ़ रही है। फिलहाल जिले में किस स्तर का यह पूर्ण लॉक डाउन होगा यह आदेश आने के बाद ही स्पष्ट होगा। इसमे शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रो में क्या भूमिका या फिर सीमा रहेगी यह भी आदेश पर ही निर्भर करेगा।
MADHYAPRADESH - स्वास्थ्य मंत्री के बेतुके बोल....जिलाअध्यक्ष के साथ हुए ट्रोल....? कांग्रेस ने बताया कलंक !
इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना नियंत्रण के संबंध में VC के माध्यम से हुई बैठक में यह स्पष्ट संकेत दिए कि मध्यप्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 7 मई तक बढ़ाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अभी जो हालात है उनको देखते हुए कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने की आवश्यकता है। जिन जिलों में लगातार मामले आ रहे हैं, उन जिलों में कोरोना कर्फ्यू 7 मई तक बढ़ाया जाएगा।
इस वीसी में सीएम ने प्रदेश के प्रभारी मंत्री गणों, प्रभारी अधिकारियों, कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी, एसपी और जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से वर्चुअल चर्चा की।
चर्चा में यह बात सामने आई कि अभी भी कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाने की आवश्यकता है। इसी को देखते हुए सीएम ने 7 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने की बात कही है।
Comments
पिछले साल भी यही स्तिथि थी। उसको सुधारने के लिए लोन लिया था।
अब उसकी किस्त भर पाना मुश्किल लग रहा है।
ऐसे हालात मे कोरोना से तो नही पर गरीबी से जरूर मर जायेंगे।
घर के पेपर रख के लोन लिया था।
लोन नही भरने पर घर भी जायेगा और जान भी।।।
सरकार छोटे व्यापारियों पर भी ध्यान दे।
आज तक सरकार की एक भी योजना का लाभ नही मिल पाया है।।
स्थिति खराब है। #CM #PM
Post a Comment