कोरोना से बचने के लिए और विश्व शांति के लिए ग्रामीणों ने किया यज्ञ अनुष्ठान !
भारत सागर न्यूज, देवास । पूरे विश्व में कोरोना वायरस ने त्राहिमाम मचा रखा है। सभी देश इससे लगाता जूझ रहे हैं। हमारे देश में भी इस बिमारी ने काफी प्रभावित किया है। ऐसे में इस महामारी से निपटने के लिए देशभर में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से जारी है। वहीं देवास के ग्राम सिंगावदा में इस बिमारी से बचने के लिए और विश्व शांति के लिए यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को ग्राम सिंगावदा के ग्रामीणों ने कोरोना महामारी से पूरे विश्व को बचाने के लिए यज्ञ अनुष्ठान किया । ग्रामीणों ने बताया कि इस महामारी ने हम सभी को घर में रहने के लिए मजबूर कर दिया है। हमारे कई कामों को प्रभावित किया है। इसीलिए हम सबने मिलकर यज्ञ किया और भगवान से प्रार्थना की है कि शीघ्र से शीघ्र इस महामारी से पूरे विश्व को मुक्त करें।
प्राप्त जानकारी अनुसार कोरोना महामारी से बचाव व विश्व शांति के लिए सिंगावदा गांव में हवन व अभिषेक किया गया। बता दें पहले दिन खेड़ापति मंदिर में पूजन पाठ कर हवन व जलाभिषेक किया गया और आज बुधवार को माताजी मंदिर में भी पूजन करने के बाद प्रसाद वितरित की गई। गौरतलब है कि कोठडा गांव माता जी के वचन अनुसार गांव के हर मंदिर में हवन व अभिषेक करने के बाद अभिषेक किये जल से काकड़ के आसपास जल की धार दी जाएगी। इससे महामारी के समाप्त होने और बचाव करने का धार्मिक महत्व भी बताया जा रहा है।
Comments
Post a Comment