Positive News- “नर सेवा ही-नारायण सेवा” का ध्येय लेकर कार्य कर रहे हैं कोरोना वॉलेंटियर
कोरोना वॉलेंटियर लौंग, अजवाइन एवं कपूर की आयुर्वेदिक पोटली बनाकर गांवों में कर रहे हैं वितरित
देवास। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य शासन द्वारा पूरी तरह से सक्रिय हैं। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देशानुसार मप्र जनअभियान परिषद द्वारा विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। इसी अनुक्रम में बागली विकासखंड के ग्राम बरखेडासोमा में प्रवीण जाटव, उनकी टीम द्वारा लौंग, अजवाइन व देशी कपूर की आयुर्वेदिक पोटली बनाकर पूरे गांव मे वितरित की जा रही है। इस आयुर्वेदिक पोटली से पूरा गाँव स्वास्थ रहे व इस महामारी से सब बचे रहे। उनकी टीम का ध्येय है “नर सेवा ही-नारायण सेवा” है। इसके अलावा उनकी टीम द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीणजनों को जागरूक किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment