सिविल लाइन्स रोड पर स्थित एक लैबऔर अन्य दो दुकानों पर कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन ? पुलिस ने की कार्रवाई..?
भारत सागर न्यूज़, देवास । कोरोना के कारण सम्पूर्ण जिले में लॉक डाउन (कोरोना कर्फ्यू) लागू है। जिसके तहत केवल स्वास्थ संबंधी क्षेत्रो के प्रतिष्ठानों और आवश्यक सेवा को ही खुले रखने की अनुमति है। ऐसे में यदि कोई प्रतिष्ठान कोविड के नियमो का पालन न करें तो क्या होगा ? होगा कुछ नही वहाँ देवास पुलिस पहुंचेगी ! जी हाँ देवास पुलिस के कोतवाली थानांतर्गत सिविल लाइन रोड स्थित एक लैब पर सोशल डिस्टेंस और अन्य कोरोना गाइडलाइंस के नियमो का पालन नही करने की जैसे ही सूचना मिली, टीम ने मौके पर पहुंचकर लैब का चालान बनाया।
जानकारी अनुसार सिविल लाइन स्थित सिटी स्कैन सेंटर पर पुलिस और प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है और मामला दर्ज किया गया है। बता दें प्रशासन द्वारा सिटी स्कैन सेंटर पर पूर्व में समझाईश भी दी गई थी कि सोशल डीस्टेंस का पालन किया जाए लेकिन सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने पर आज कार्रवाई की गई। कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए प्रशासन सख्ती से कार्रवाई कर रहा है जिसके चलते आज यह कार्रवाई की गई है साथ ही मामला भी दर्ज किया गया।
थाना प्रभारी कोतवाली उमराव सिंह ने बताया कि सिविल लाइन स्थित सीटी स्कैन सेंटर, सिद्धि विनायक नामक एक चाय नाश्ता का पॉइंट और मोती बंगला क्षेत्र में एक चाय की दुकान कंपलीट लॉक डाउन के दौरान खुली होने की सूचना मिली थी जिसकी सूचना पर थाने के एसआई राजेश द्वारा कार्रवाई की गई है।
Comments
Post a Comment