कोविड अस्पतालों ने सारी हदें पार कर दी हैं...???
कोविड अस्पतालों ने सारी हदें पार कर दी हैं...बेबस और बीमार आमजन पर गिद्धों की तरह टूट पड़े हैं ये सफेदपोश। विडम्बना है कि शासन चुप्पी साध कर बैठा है...!!!
बात तो सच है कि एक दिन हम सबको ही तो मरना है
लेकिन क्यों कब किसके हाथों ये खुद ही तय करना है।
एक ये विपदा उस पर भारी अस्पताल के तख्त ए नशीं
खून हो गया पानी इनका अब इनसे बचकर रहना है।
गिध्द सी नज़रें खूनी पंजे फूंक में ज़हर की काली छाया
सुन लो शहर के राजा साहब अब तुमको दम भरना है।
नैतिकता को ताक पे रखकर अस्पताल हो रहे कसाई
चूस रहे ये भर-भर दानव जो सबका खून पसीना है।
दो हफ़्तों से भर्ती अश्विन अब ज़्यादा बीमार हो गया
पास में भर्ती वृद्ध पिता को कल ही काल ने छीना है।
एक अदद बीमार हवा ने सारे दर्पण साफ कर दिए
सबके सब भूखे नंगे हैं सबको ही धनरस पीना है।
#पंकज दीक्षित, इंदौर
Comments
Post a Comment