जावर- संक्रमण पर मलेरिया सर्वे टीम ने किया गांव का भ्रमण !

संवाददाता- रायसिंह मालवीय

सीहोर/जावर। मलेरिया जागरुकता सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें घर-घर जाकर मच्छरजन्य बीमारियों के संबंध में लोगों को जागरुक किया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे ने जानकारी दी कि मलेरिया सर्वे टीम द्वारा आष्टा विकासखंड अन्तर्गत ग्राम कुरावर का भ्रमण किया गया। जिसमें बुखार के रोगियों की पल्स आक्सीमीटर थर्मो स्केनर से जांच करने एवं आवश्यकता अनुसार दवाईयां वितरण की गई। उन्होंने बताया कि ग्राम के सरपंच से चर्चा कर लोगों को मलेरिया, डेंगू एवं मच्छरजन्य बिमारियों के नियंत्रण के लिए संदेश लिखवानें को कहा।
                जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि लार्वा नष्ट करने के लिए आवश्यकता अनुसार सेंपल लेकर जांच की जाए एवं कीटनाशक व लार्वीनाशक का छिड़काव किया जाए। ग्रामीणों को जागरुक किया जाए कि अधिक समय तक पानी जमा करके न रखें। सात दिनों में पानी के बर्तनों को साफ करें जिससे कि मच्छरजन्य बिमारियां उत्पन्न न हो सके।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...