MADHYAPRADESH - स्वास्थ्य मंत्री के बेतुके बोल....जिलाअध्यक्ष के साथ हुए ट्रोल....? कांग्रेस ने बताया कलंक !
देवास। कोरोना काल में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने विवादित बयान दे दिया जिसके बाद राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मिडिया पर मंत्रीजी खूब ट्रोल हो रहे हैं। पहले तो उनके दमोह चुनाव में सक्रियता और प्रदेश में संबंधित विभाग में निष्क्रियता के कारण प्रदेशभर में खूब चर्चे हुए और अब देवास में अल्प प्रवास पर आने पर ऑक्सीजन पर दिये बयान पर खूब चर्चे जारी हैं। बता दें अपने अल्प प्रवास पर पहली बार देवास आए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने इतना गैर जिम्मेदाराना बयान दिया जिसमें उन्होनें कहा था कि प्रदेश में किसी भी मरीज की मौत ऑक्सीजन से नही हुई है। साथ ही यह भी कहा कि ऑक्सीजन की कमी होती है और लोग पेनिक होकर इधर-उधर दौड़ने लगते हैं।
जबकि सत्य धरातल पर कुछ और ही है। बता दें कई मौतों में मुख्य कारण ऑक्सीजन की कमी बताया गया है। यही नही जब स्वास्थ्य मंत्री देवास आये तब भी एक दिन पहले ही एक मौत ऑक्सीजन की कमी से होना बताया गया था। खास बात तो यह है कि वह मृत व्यक्ति अस्पताल के ही एक कर्मचारी थे और कोरोना योध्दा के रुप में कार्यरत थे।
इधर सोशल मिडिया पर देवास जिले के भाजपा के जिलाअध्यक्ष राजीव खंडेलवाल का एक पत्र भी वायरल हुआ जिस पर ऑक्सीजन की किल्लत की बातों का उल्लेख जिलाअध्यक्ष ने किया हुआ है। आपको जानकारी आश्चर्य होगा कि जिस दौरान मंत्रीजी यह बेतुके बयान दे रहे थे, उस दिन जिलाध्यक्ष भी मंत्रीजी के साथ ही खड़े थे। इस बात को लेकर भी सोशल मिडिया पर जिलाध्यक्ष को भी खूब ट्रोल किया गया। एक यूजर ने तो यह तक लिख दिया कि
‘‘जिलाध्यक्ष भाजपा जिला अध्यक्ष कह रहे हैं कि देवास में ऑक्सीजन की कमी से मौतें हो रही हैं और स्वास्थ्य मंत्री यहां आकर कह रहा है कि देवास में ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई स जमाना जानता है देवास में रोज ऑक्सीजन की कमी से मौतें हो रही है फिर देवास भाजपा के नेता सच्चाई को जानते हुए भी स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान का üप्रतिकार क्यों नहीं कर पा रहे हैंस पार्टी बड़ी है या मानवता "
सांच बराबर तप नहीं झूठ बराबर पाप
जाके हिरदे सांच है ताके हिरदे आप
अब इसे देवास का दुर्भाग्य समझे या नेताजी की खराब भाषा शैली जिसमें उन्होनें कोरोना से हो रही मौतों की सुविधाओं पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया। क्या प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के जिम्मेदार पद पर आसीन मंत्रीजी को ऐसे विपदा के समय इस प्रकार के बेतुके बयान देना कहां तक शोभनीय है ?
इधर जिला कांग्रेस ने भी आज इस संबंध में प्रेस नोट जारी किया । प्रेस नोट के अनुसार कांग्रेस ने प्रभु राम चौधरी को स्वास्थ्य मंत्री होना प्रदेश के माथे पर कलंक बता दिया। प्रेस नोट में आगे लिखा है कि
‘‘अपने अल्प प्रवास पर पहली बार देवास आए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने इतना गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती । आज जब ऑक्सीजन की कमी के चलते देवास ही नहीं पूरे देश में हजारों व्यक्ति काल के गाल में समाते चले जा रहे हैं जब वह कह रहे हैं कि ऑक्सीजन से नहीं मरीजों की भागदौड़ के कारण एवं पैनिक हो जाने से उनकी मृत्यु हो रही है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि ऐसे अल्प ज्ञानी स्वास्थ्य मंत्री को तत्काल ही मंत्री पद से बर्खास्त करें । स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए उन्हें इतना भी ज्ञान नहीं है कि आज कोरोनावायरस संक्रमण ने इतने ज्यादा पेर पसार लिए है कि प्रदेश के अस्पतालों में ना तो बेड मिल रहे हैं ना दवाइयां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद इस विषय में असफल साबित हुए हैं वे दवाइयों की कालाबाजारी रोकने में जहां नाकाम हुए हैं वहीं प्रदेश के अस्पतालों में व्यवस्था करने में भी अक्षम सिद्ध हुए हैं जहां तक ऑक्सीजन सप्लाई की बात है केंद्र सरकार न्यायालय एवं मीडिया के कारण इसके लिए पहल कर रही है। वही स्थानीय स्तर पर लोग आगे आकर ऑक्सीजन में मदद कर रहे हैं लेकिन राज्य सरकार ने जो काम कोरोनावायरस संक्रमण से लड़ने के लिए करना था उसमें सरकार पूरी तरह असफल हुई है। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री का बयान इतना निंदनीय है कि जिसकी जितनी भर्तस्ना की जाए कम है । "
Comments
Post a Comment