आपदा में अवसर ! लेकिन यह वे लोग हैं जो विपत्ति में लोगों की सहायता के अवसर ढूंढते हैं ! जानिये आपदा में कौन समाजसेवी आये हैं आगे ?



राहुल परमार, देवास। आपदा में अवसर ! जी हॉं ! आपदा में अवसर से मतलब केवल गलत अर्थों से नही किया जा सकता । पिछले कई दिनों से कई लोगों द्वारा आपदा में अवसर निकालकर कालाबाजारी, लूट, अमानवीयता और अधिक कीमत पर सामान बेचने का कीर्तिमान बनाया। लेकिन इन्हीं सभी से हटकर देवास में ऐसे समाजसेवी भी हैं जो आपदा में फंसे लोगों की सेवा के लिए अवसर तलाशते हैं। कई संस्थाओं ने पिछले वर्ष भी भ्रष्ट और अवसरवादियों पर तमाचे का कार्य किया है। उनकी यह सेवा पूरे शहरभर में सराहनीय रही। गौरतलब है कि पिछले कई समय से मुनाफाखोरों के द्वारा आम आदमी के दैनिक उपयोगी वस्तुओं को कीमत से अधिक दामों पर बेचने के मामले सामने आये थे जिनके बाद यह शब्द प्रचलित हुए थे। 



    इन्हीं के विपरीत देवास के समाजसेवियों ने कोरोना आपदा में साढ़े पांच लाख रुपये इकट्ठा कर जिलाधीश को सौंपे । जानकारी अनुसार दो दिन पूर्व जिलाधीश चन्द्रमौली शुक्ला और एसडीएम प्रदीप सोनी के साथ चर्चा के बाद शहर के अनेक समाजसेवी प्रशासन के हाथ मजबूत करने सामने आये । जिला चिकित्सालय में 100 सामान्य बेड तथा 30 आईसीयू बेड की जरूरतों की बात पर आज गुरुवार को समाजजनों ने 5 लाख 45 हज़ार की राशि के चेक जिलाधीश को सौंपे । राशि मे खेड़ापति होटल के अशोक सोलंकी ने 1.15 लाख, माहेश्वरी समाज के कैलाश डागा ने 1.15 लाख, आनंद ज्वेलर्स के दीपक जी ने 75 हज़ार, एक्ट-ईव एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के मोहन वर्मा व किशोर असनानी ने 45 हज़ार, राधेश्याम सोनी ने 57.5 हज़ार, दीपक विजयकुमार सोनी ने 57.5 हज़ार,वरुण अग्रवाल ने 57.5 हज़ार तथा एलआईसी के सुभाष पंड्या, जितेंद्र जायसवाल व मनोज ने अरविंद त्रिवेदी संग  23 हज़ार की राशि जिलाधीश को सौंपी । 

    वहीं शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने भी एक लाख पांच हज़ार की सहायता राशि जिलाधीश को सौंपी। देवास एसडीएम को 10 बेड की व्यवस्था के लिये श्री राजानी द्वारा उनकी फ़र्म गंगा डेवकॉन के डायरेक्टर उद्योगपति पवेल राजानी ने एसडीएम को चैक सौपा एवं यह भी कहा कि जिला प्रशासन को फेब्रिकेशन संबंधी कोई भी कार्य हो जिला प्रशासन को गंगा इंडस्ट्रीज परिसर निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।

यह बात आमजन जानते हैं कि विपरीत परिस्थितियों में भी समाजसेवक हैं जो उनके भले के लिए न केवल सोचते हैं बल्कि धरातल पर आकर भी कार्य करते हैं। ऐसे समाजसेवकों के हौसलों से ही कोरोना पर विजय पाने में आमजन को मार्ग प्रशस्त होगा और आमजन का हौसला ही उसकी इम्युनिटी बनकर कोरोना को दूर करेगा। 




आपदा में अवसर ढूंढकर जनता को लूटने वाले लोगों को देवास के समाजसेवकों ने जोरदार सबक सिखाया है । देवास में पिछले वर्ष भी समाजसेवियों ने पूरे लॉकडाउन दिलखोलकर सेवा की थी। भारत सागर परिवार की ओर से आप सभी समाजसेवियों का आभार । 

आप इस समाचार को अधिक से अधिक लोगों तक पंहुचा सकते हैं। इससे इनका हौंसला बढ़ेगा और अन्य कई लोगों तक अच्छे कार्यों को करने की प्रेरणा भी मिलेगी।  


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !