बुद्ध और डॉ अम्बेडकर के मार्ग और विचारधारा का अनुकरण करने वाला ही सच्चा अनुयायी
देवास /पांदा जागीर । बुद्ध और डॉ अम्बेडकर के मार्ग और विचारधारा का अनुकरण ही सच्चा अनुयायी बनाता है। उपरोक्त बात पांदा जागीर में डॉ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 130 वी जयंती पर भंते सुदानन्द नागपुर ने कही। मुख्य अतिथि महन्त परम मनोहर साहेब ने कुरीतियों को दूर करने का आह्वान किया। विशेष अतिथि महन्त हरिप्रकाश साहेब ने ऊर्जावान विचार रखें। ग्राम के युवाओं ने मिलकर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए किया। शुरुआत में अतिथि वक्ता राजेश चक्रवर्ती शिक्षक ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त करने पर जोर दिया। मालवा प्रसिद्ध भजन गायक नानूराम ने शानदार कबीर भजनों की प्रस्तुति दी, कबीर के बताए रास्ते पर चलने को कहा। बहुजन समाज पार्टी के बाबूलाल चौहान ने अपने ओजस्वी वक्तव्य में युवाओं में जोश जगाया। शंकरलाल चौहान फौजी, विक्रमसिंह बाड़ोले, राजेन्द्र सौलंकी के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर विक्की मालवीय, सुरेश अगरवाल, जमनालाल बाड़ोले, राधेश्याम सोलंकी, विष्णु नागर, गजराज पंवार, सचिन नागु, सतीष मालवीय, रवि सोलंकी, महेंद्र सोलंकी, बंटी चौहान (पहलवान), अनिल चौहान, मनोज चौहान, धर्मेंद्र रायपुरिया, सुनील मालवीय, धीरज चौहान, दीपक डी, राजकुमार, राजवीर, पवन, प्रदीप, देवेंद्र, प्रिंस, अमित, अशोक ,राहुल, जीवन, मदनलाल सिसोदिया, अनिल पारस, श्रवण पंवार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मंडी डायरेक्टर राजेश परमार ने किया और आभार दिलीप सिंह रायपुरिया ने माना।
Comments
Post a Comment