Accident शादी समारोह में खाना बनाने जा रहे थे, अचानक हुए हादसे ने ले ली 2 की जान ! Were going to cook for the wedding ceremony, a sudden accident took the life of 2!
तेज रफ्तार कार ने मारी बाइक को टक्कर, चालक की मौके पर मौत, एक महिला ने अस्पताल में तोड़ दम
- तेज रफ्तार कार ने बाइक चालक को मारी टक्कर !
- भीषण दुर्घटना में चालक व महिला की मौत !
- जेठड़ा जोड़ समीप मैदा मिल के पास हुआ हादसा !
जानकारी अनुसार शुजालपुर समीप ग्राम नान्दासुरा निवासी बंटी केवट दो महिलाओं के साथ ग्राम सटेंडी शादी समारोह में खाना बनाने जा रहा था तभी जेठड़ा जोड़ समीप मैदा मिल के पास आष्टा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार एमपी 04 सीजेड 9320 ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी । जिससे बंटी पिता दिनेश केवट की मौके पर ही मौत हो गई व एक महिला ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार शुजालपुर पुलिस ने कार चालक पर मामला दर्ज किया है । वहीं एक अन्य महिला का उपचार जारी है। बता दें आसपास के लोगों के अनुसार कार की गति अधिक थी जिससे यह दुर्घटना हुई ।
Comments
Post a Comment