Shame ! कोरोना संक्रमित महिला से वार्ड ब्वॉय ने की अश्लील हरकत, दुष्कर्म का केस दर्ज !



कोरोना संक्रमण की आपदा के दौर में लोटस हास्पिटल के कोविड सेंटर गोल्डन विलेज होटल में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। इस कोविड सेंटर में भर्ती संक्रमित महिला के साथ वार्ड ब्वाय विवेक लोधी ने अश्लील छेड़छाड़ कर दी। पीड़िता की सूचना पर रात में ही बेटा व जेठ कोविड सेंटर पहुंच गए थे। आरोपित को भी पकड़ लिया। आरोपित ने दोनों के साथ मारपीट की। इसके बाद डाक्टर प्रशांत अग्रवाल व स्टाफ ने आरोपित को भागने में मदद की। कंपू थाना पुलिस ने पीड़िता के बेटे की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ भादवि की धारा 376 व 354 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने विवेक लोधी को पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि संक्रमित महिला का ऑक्सीजन लेवल 85 था, इसलिए ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था।

शिवपुरी निवासी विधवा महिला की कोविड रिपोर्ट पाजिटिव आने पर इलाज के लिए ग्वालियर के हॉस्पिटल रोड स्थित लोटस हास्पिटल के कोविड सेंटर गोल्डन विलेज होटल में 16 अप्रैल को भर्ती कराया था। संक्रमित होने के कारण महिला के पास वार्ड में कोई अटेंडेंट मौजूद नहीं था, केवल हास्पिटल के स्टाफ का ही आना जाना था। शनिवार की रात को वार्ड ब्वाय विवेक महिला के कमरे में आया। आरोपित जांच की आड़ में गलत हरकत करने लगा। 

रात 11 बजे के लगभग आरोपित कमरे में आया और दवारजे की कुंडी बंद कर दी। आरोपित ने संक्रमित महिला के साथ जोर जबरदस्ती की तो महिला ने शोर मचा दिया। इसके बाद वार्ड ब्वॉय दरवाजा खोलकर भाग गया। पीड़िता ने इस हरकत की जानकारी अपने पुत्र को फोन पर दी। 

जानकारी अनुसार आरोपित विवेक लोधी को हास्पिटल में से नहीं बाहर से पकड़ा है। आरोपित से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

source: Naidunia 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में