हाटपीपल्या: विश्व रत्न बाबा साहब अंबेडकर की जयंती मनाई
हाटपिपल्या, संजू सिसोदिया
हाटपीपल्या विश्वरत्न बोधिसत्व डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 130 वी जयंती समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में रामचरण पोरवाल सहायक उपनिरीक्षक कमलपूरी गोस्वामी, रिटायर्ड प्रधान अध्यापक देवी लाल मालवीय, अजाक्स अध्यक्ष पीरुलाल मालवीय, परमानंद पिपलोदिया, पिंटू जमोडिया, बंटी गरोठिया, पवन सिंघानिया, जुगल रालोती, रामेश्वर मालवीय, संजू सिसौदिया आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन भूतपूर्व संभागीय सचिव लीलाधर रलोती ने किया सभी विद्वानों ने बाबा साहब के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किए इसी तरह के नगर हाटपीपल्या के वार्ड क्रमांक 15 में भीम आर्मी नगर अध्यक्ष सुरेश सिसोदिया व पूर्व पार्षद रामलाल मालवीय के सानिध्य में वार्डवासियों के साथ मिल कर सविधान निर्माता डाक्टर भीमराव अबेक्टर की प्रतिमा के सामने मोमबत्ती जलाकर प्रतिमा पर माला अर्पण कर जंयती उत्सव मनाया।
Comments
Post a Comment