01 मई 2021 को केवल मल्हार स्मृति मंदिर देवास, हाटपिपल्या और कन्नौद मे आयोजित होगा कोविड-19 का टीकाकरण
18 वर्ष से 44 वर्ष तक उम्र के व्यक्तियों को सबसे पहले cowin.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने कोरोना का टीक लगवाने की अपील
देवास। कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण हेतु जिले में 1 मई 2021 से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को टीके लगाये जायेंगे। जबकि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को पूर्व की भांति कोरोना का टीका लगाये जाने की प्रक्रिया जारी रहेगी। कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के बचाव हेतु कोरोना का टीका निर्धारित केन्द्र पर जाकर अवश्य लगवाएं। यह टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है। किसी भी प्रकार का साईडइफेक्ट नहीं है।
सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा ने बताया कि कि जिले मे 1 मई 2021 को केवल तीन संस्थाओं में वैक्सीनेशन होगा। जिनमें मल्हार स्मृति मंदिर देवास, हाटपिपल्या और कन्नौद में कोविड-19 का टीकाकरण आयोजित किया जाएगा। इन टीकाकरण केन्द्रों पर 2 काउन्टर बनाये जावेंगे। पहले काउन्टर पर 18 वर्ष से अधिक 44 वर्ष तक उम्र के लोग को वैक्सीन लगायी जावेगी, इसके लिए उन्हें सबसे पहले cowin.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। इसके पश्चात वैक्सीनेशन सेंटर पर नंबर आने पर वैक्सीन लगवायें। दूसरे काउन्टर पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का पूर्वानुसार प्रक्रिया अपनाते हुए वैक्सीन लगाई जावेगी।
वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 07272-222202 है
सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने कहा कि अभी कुछ समय में कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजों की संख्या में बढ़ौत्तरी हो रही है। कोरोना संक्रमण से बचाव के कुछ बहुत ही आसान और बहुत ही सरल उपाय हैं। लोगों को यह सुनिश्चित करना है, मास्क लगाकर रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, अनावश्यक चीजों को ना छूएं, भीड़-भाड़ वाली जगह पर ना जाएं और लोगों से दो गज की दूरी बनाकर रहें। सर्दी, खांसी, बुखार आने पर कोरोना की जाँच तुरंत करायें एवं अन्य लोगों से दूरी बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि उम्मीद है यदि हम सब इन नियमों का पालन करेंगे तो परिवार और अन्य लोगों को संक्रमण से बचा सकेंगे और कोरोना संक्रमण की गति को भी रोक पाएंगे। वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 07272-222202 है। वैक्सीनेशन के लिए व्यक्ति स्वंय अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हे। व्यक्ति https://selfregistration-cowin-gov-in , www.covin.com.gov.in या काविंन एप पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। जिले में वैक्सीनेशन निःशुल्क किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment