Posts

Showing posts from April, 2021

सिविल लाइन्स रोड पर स्थित एक लैबऔर अन्य दो दुकानों पर कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन ? पुलिस ने की कार्रवाई..?

Image
भारत सागर न्यूज़, देवास । कोरोना के कारण सम्पूर्ण जिले में लॉक डाउन (कोरोना कर्फ्यू) लागू है। जिसके तहत केवल स्वास्थ संबंधी क्षेत्रो के प्रतिष्ठानों और आवश्यक सेवा को ही खुले रखने की अनुमति है। ऐसे में यदि कोई प्रतिष्ठान कोविड के नियमो का पालन न करें तो क्या होगा ? होगा कुछ नही वहाँ देवास पुलिस पहुंचेगी ! जी हाँ देवास पुलिस के कोतवाली थानांतर्गत सिविल लाइन रोड स्थित एक लैब पर सोशल डिस्टेंस और अन्य कोरोना गाइडलाइंस के नियमो का पालन नही करने की जैसे ही सूचना मिली, टीम ने मौके पर पहुंचकर लैब का चालान बनाया। जानकारी अनुसार सिविल लाइन स्थित सिटी स्कैन सेंटर पर पुलिस और प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है और मामला दर्ज किया गया है।  बता दें प्रशासन द्वारा सिटी स्कैन सेंटर पर पूर्व में समझाईश भी दी गई थी कि सोशल डीस्टेंस का पालन किया जाए लेकिन सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने पर आज कार्रवाई की गई।  कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए प्रशासन सख्ती से कार्रवाई कर रहा है जिसके चलते आज यह कार्रवाई की गई है साथ ही मामला भी दर्ज किया गया।  थाना प्रभारी कोतवाली उमराव सिंह ने बताया कि सिविल ला...

#Dewas_News| MG में डॉक्टर के साथ मारपीट के बाद डॉ ने किया काम बंद, समझाइस के बाद वापस लौटे काम पर !

Image
भारत सागर न्यूज़,देवास । जिला अस्पताल में देर रात किसी मरीज के परिजन द्वारा डॉक्टर से अभद्रता का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार देर रात एक कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु के बाद परिजनों ने उपस्थित कर्मचारियों से विवाद किया। मिली जानकारी अनुसार रात्रि में अस्पताल में तोड़फोड़ और कांच फोड़ने की सूचना भी थी। इसी बात को लेकर सुबह सभी डॉक्टर लामबंध हो गए। इस दौरान डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया और अस्पताल के सामने एकत्रित हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन एयर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान काफी भीड़ भी इकट्ठा हो गई। हालांकि समझाइस के बाद डॉक्टरों ने वापस से काम शुरू कर दिया।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि देर रात कोविड संक्रमित मरीज की मौत के बाद परिजनों द्वारा वाद विवाद की जानकारी मिली थी। जिस पर आरएमओ को संबंधित थाने पर एफआईआर के लिए निर्देश दिए गए हैं। उक्त दौरान तक मरीज एयर परिजनों की पहचान नही बताई गई थी। डॉ शर्मा के अनुसार उनके ओपीडी के पर्चे के आधार पर जानकारी निकाली जाएगी। फिलहाल डॉ वापस काम पर लौट गए हैं। बता दें  सूत्रों के अनुसा...

संक्रमितों से ज्यादा स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा ! आज बुलेटिन में 150 संक्रमित तो वही 177 हुए स्वस्थ !

Image
कोविङ-19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक 30 अप्रेल 2021 (यूनिट आई.डीएस.पी) (आज दिनांक को प्रातः 6.00 बजे तक) (विगत 24 घंटे में ) कोविङ-19 टीका.सुरक्षित उपयोगी आये हम सब मिलकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाये। मेरा मास्क,मेरी  सुरक्षा सर्तक रहने की आवश्यकता कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन अवश्य अपनाये और सुरक्षित रहे, टीकाकरण के बाद भी कोरोना से बचने के लिये जरूरी है,मास्क पहने, धोते रहे हाथ,रखे 2 गज की दूरी विवरण 1-जिले मे आज तक कोविङ-19 टीकाकरण अभियान मे लगाये गये डोज की संख्या -155490 2-आज लिये गये सैम्पल -1407 3-आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या -975 4-आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या -150 5-आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या -825 6-आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्यु संख्या- 0 7-आज दिनांक तक लिये गये सैंपल संख्या -141121 8-आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या- 139782 9-आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या -5623 10-आज दिनांक तक प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या'- 133970 11 -आज कोरोना संक्रमित / पॉजिटिव मरीज उपचार उपरांत कोरोन...

01 मई 2021 को केवल मल्हार स्मृति मंदिर देवास, हाटपिपल्या और कन्नौद मे आयोजित होगा कोविड-19 का टीकाकरण

Image
18 वर्ष से 44 वर्ष तक उम्र के व्यक्तियों को सबसे पहले cowin.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।

Positive News- “नर सेवा ही-नारायण सेवा” का ध्येय लेकर कार्य कर रहे हैं कोरोना वॉलेंटियर

Image
कोरोना वॉलेंटियर लौंग, अजवाइन एवं कपूर की आयुर्वेदिक पोटली बनाकर गांवों में कर रहे हैं वितरित देवास।  कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य शासन द्वारा पूरी तरह से सक्रिय हैं। मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चौहान के निर्देशानुसार मप्र जनअभियान परिषद द्वारा विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। इसी अनुक्रम में बागली विकासखंड के ग्राम बरखेडासोमा में प्रवीण जाटव, उनकी टीम द्वारा लौंग, अजवाइन व देशी कपूर की आयुर्वेदिक पोटली बनाकर पूरे गांव मे वितरित की जा रही है। इस आयुर्वेदिक पोटली से पूरा गाँव स्वास्थ रहे व इस महामारी से सब बचे रहे। उनकी टीम का ध्येय  है “नर सेवा ही-नारायण सेवा” है। इसके अलावा उनकी टीम द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीणजनों को जागरूक किया जा रहा है।

जावर- संक्रमण पर मलेरिया सर्वे टीम ने किया गांव का भ्रमण !

Image
संवाददाता- रायसिंह मालवीय सीहोर/जावर।  मलेरिया जागरुकता सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें घर-घर जाकर मच्छरजन्य बीमारियों के संबंध में लोगों को जागरुक किया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे ने जानकारी दी कि मलेरिया सर्वे टीम द्वारा आष्टा विकासखंड अन्तर्गत ग्राम कुरावर का भ्रमण किया गया। जिसमें बुखार के रोगियों की पल्स आक्सीमीटर थर्मो स्केनर से जांच करने एवं आवश्यकता अनुसार दवाईयां वितरण की गई। उन्होंने बताया कि ग्राम के सरपंच से चर्चा कर लोगों को मलेरिया, डेंगू एवं मच्छरजन्य बिमारियों के नियंत्रण के लिए संदेश लिखवानें को कहा।                 जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि लार्वा नष्ट करने के लिए आवश्यकता अनुसार सेंपल लेकर जांच की जाए एवं कीटनाशक व लार्वीनाशक का छिड़काव किया जाए। ग्रामीणों को जागरुक किया जाए कि अधिक समय तक पानी जमा करके न रखें। सात दिनों में पानी के बर्तनों को साफ करें जिससे कि मच्छरजन्य बिमारियां उत्पन्न न हो सके।

आज 138 मरीज कोरोनावायरस संक्रमित, 1 की मौत,91 हुए ठीक ! विस्तृत बुलेटिन में ...

Image
कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक 29 अप्रेल 2021 (यूनिट.आई.डी.एस.पी.) (आज दिनांक को  प्रातः 6.00 बजे तक )  (विगत 24 घंटे में ) कोविड-19 टीका,सुरक्षित,उपयोगी  आये हम सब मिलकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाये।         मेरा मास्‍क ,मेरी सुरक्षा        , सर्तक रहने की आवश्यकता कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन अवश्य अपनाये और सुरक्षित रहे, टीकाकरण के बाद भी कोरोना से बचने के लिये जरूरी है,मास्क पहने, धोते रहे हाथ,रखे 2 गज की दूरी विवरण संख्या 1 -जिले मे आज तक कोविड-19 टीकाकरण अभियान मे लगाये गये डोज की संख्या 155490 2 -आज लिये गये सैम्‍पल- 1000 3 -आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 913 4 -आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या- 138 5 -आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’- 775 6 -आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्‍यु संख्या- 1 7 -आज दिनांक तक लिये गये सैंपल संख्या- 139714 8 -आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या- 138807 9 -आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या- 5...

7 मई तक टोटल लॉकडाउन पर आया कलेक्टर का संशोधित आदेश ! जानिये क्या रहेंगे नियम ?

Image
MADHYAPRADESH - स्वास्थ्य मंत्री के बेतुके बोल....जिलाअध्यक्ष के साथ हुए ट्रोल....? कांग्रेस ने बताया कलंक ! सम्पूर्ण देवास जिले में दिनांक 07 मई 2021 प्रात: 6.00 बजे तक पूर्णत: कोरोना कर्फ्यू रहेगा लागू-कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला कोरोना कर्फ्यू के दौरान विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक, सार्वजनिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रम रहेंगे वर्जित सब्जी / फल फ्रुट आदि का विक्रय केवल हाथ ठेला गाड़ी के माध्यम से घर- घर जाकर प्रात: 07.00 बजे से प्रात: 10.00 बजे तक किया जा सकेगा दूध का विक्रय केवल घर-घर जाकर प्रात: 06.00 से 08.00 बजे तक एवं सायं: 06.00 बजे से 08.00 बजे तक किया जा सकेगा। कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने जारी किए प्रतिबंधात्मक आदेश देवास में 7 मई तक टोटल लॉकडाउन का आदेश कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला ने जारी किया है। बता दें यह आदेश पूर्व में जारी किये गए आदेशों को संशोधित करके जारी किया गया है। रोजाना मिलने वाली 3 घंटे की छूट अब समाप्त कर दी गई है।  देवास । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमौली शुक्ला ने पूर्व जारी कोरोना कर्फ्यू में आंशिक संशोधन करते हुए सम्पूर्ण देवास जिले में दि...

कोरोना से बचने के लिए और विश्व शांति के लिए ग्रामीणों ने किया यज्ञ अनुष्ठान !

Image
भारत सागर न्यूज, देवास । पूरे विश्व में कोरोना वायरस ने त्राहिमाम मचा रखा है। सभी देश इससे लगाता जूझ रहे हैं। हमारे देश में भी इस बिमारी ने काफी प्रभावित किया है। ऐसे में इस महामारी से निपटने के लिए देशभर में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से जारी है। वहीं देवास के ग्राम सिंगावदा में इस बिमारी से बचने के लिए और विश्व शांति के लिए यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को ग्राम सिंगावदा के ग्रामीणों ने कोरोना महामारी से पूरे विश्व को बचाने के लिए यज्ञ अनुष्ठान किया । ग्रामीणों ने बताया कि इस महामारी ने हम सभी को घर में रहने के लिए मजबूर कर दिया है। हमारे कई कामों को प्रभावित किया है। इसीलिए हम सबने मिलकर यज्ञ किया और भगवान से प्रार्थना की है कि शीघ्र से शीघ्र इस महामारी से पूरे विश्व को मुक्त करें।  प्राप्त जानकारी अनुसार कोरोना महामारी से बचाव व विश्व शांति के लिए सिंगावदा गांव में हवन व अभिषेक किया गया। बता दें पहले दिन खेड़ापति मंदिर में पूजन पाठ कर हवन व जलाभिषेक किया गया और आज बुधवार को माताजी मंदिर में भी पूजन करने के बाद प्रसाद वितरित की गई। गौरतलब है कि कोठडा गांव माता जी के...

MADHYAPRADESH - स्वास्थ्य मंत्री के बेतुके बोल....जिलाअध्यक्ष के साथ हुए ट्रोल....? कांग्रेस ने बताया कलंक !

Image
देवास। कोरोना काल में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने विवादित बयान दे दिया जिसके बाद राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मिडिया पर मंत्रीजी खूब ट्रोल हो रहे हैं। पहले तो उनके दमोह चुनाव में सक्रियता और प्रदेश में संबंधित विभाग में निष्क्रियता के कारण प्रदेशभर में खूब चर्चे हुए और अब देवास में अल्प प्रवास पर आने पर ऑक्सीजन पर दिये बयान पर खूब चर्चे जारी हैं। बता दें अपने अल्प प्रवास पर पहली बार देवास आए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने इतना गैर जिम्मेदाराना बयान दिया जिसमें उन्होनें कहा था कि प्रदेश में किसी भी मरीज की मौत ऑक्सीजन से नही हुई है। साथ ही यह भी कहा कि ऑक्सीजन की कमी होती है और लोग पेनिक होकर इधर-उधर दौड़ने लगते हैं।  जबकि सत्य धरातल पर कुछ और ही है। बता दें कई मौतों में मुख्य कारण ऑक्सीजन की कमी बताया गया है। यही नही जब स्वास्थ्य मंत्री देवास आये तब भी एक दिन पहले ही एक मौत ऑक्सीजन की कमी से होना बताया गया था। खास बात तो यह है कि वह मृत व्यक्ति अस्पताल के ही एक कर्मचारी थे और कोरोना योध्दा के रुप  में कार्यरत थे।  इधर सोशल मिडिया पर देवास जिले के भाजपा क...

सोशल मीडिया में आईपीएल स्थगित करने की मांग ! विदेशी खिलाड़ियों के आईपीएल 2021 से हटने पर बीसीसीआई पर बढ़ रहा है दबाव ?

Image
कोरोना महामारी के बीच भारत में आईपीएल 2021 का आयोजन हो रहा है. बीसीसीआई ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही ये साफ कर दिया था कि कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आईपीएल 2021 के दौरान सुरक्षा से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा. जो भी हो लेकिन इस वक्त हालात बिल्कुल बेकाबू होते जा रहे हैं. भारत में बढ़ते कोरोना के मामलों से सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि क्रिकेट खिलाड़ी भी बेहद तनाव में हैं. आईपीएल 2021 के दौरान ऐसी कई घचनाएं हुईं हैं जिनके चलते अब ये कहा जा सकता है कि बीसीसीआई को 14वें सीजन को बीच में ही रोकना पड़ेगा. इस आर्टिकल के जरिए हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों बीसीआई के पास आईपीएल 2021 को स्थगित करने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है. आईपीएल 2021 में अगर भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके परिवार वाले कोविड से संक्रमित हैं. उदाहरण के तौर पर आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा रहे आर अश्विन ने पत्नी के कोविड पॉजिटिव होने के चलते इस सीजन से हटने का फैसला किया है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के माता-पिता भी इस वक्त...

बड़ी ख़बर ! Dewas- 3 मई तक देवास होगा पूर्ण लॉक डाउन ! 3 घंटे की छूट भी अब समाप्त !

Image
इस खबर का अपडेट पढ़िए यहाँ -  7 मई तक टोटल लॉकडाउन पर आया कलेक्टर का संशोधित आदेश ! जानिये क्या रहेंगे नियम ? भारत सागर न्यूज़, देवास । जिले में पूर्ण लॉक डाउन लगने जा रहा है। इससे पहले लॉक डाउन के तहत सुबह 7 से 10 बजे तक कोरोना कर्फ्यू में ढील दी गई थी साथ ही शाम 6 से 8 तक दूध डेयरी वालों को छूट मिली थी। आज जिला क्राइसेस की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जिले के मुख्य अधिकारियो और जन प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक के बाद देवास विधायक श्रीमंत गायत्रीराजे पवार ने बताया कि कल से 3 मई तक पूर्ण लॉक डाउन रहेगा। इस संबंध में कलेक्टर देवास शीघ्र ही एक संशोधित आदेश भी जारी करेंगे। बता दें कोरोना के संक्रमितों की संख्या देवास में लगातार बढ़ रही है। फिलहाल जिले में किस स्तर का यह पूर्ण लॉक डाउन होगा यह आदेश आने के बाद ही स्पष्ट होगा। इसमे शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रो में क्या भूमिका या फिर सीमा रहेगी यह भी आदेश पर ही निर्भर करेगा। MADHYAPRADESH - स्वास्थ्य मंत्री के बेतुके बोल....जिलाअध्यक्ष के साथ हुए ट्रोल....? कांग्रेस ने बताया कलंक ! इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च...

कोरोना प्रकोप जारी ! आज 144 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव, 36 हुए स्वस्थ, एक्टिव मरीजों की संख्या 500 से अधिक !देखें आज के हेल्थ बुलेटिन...

Image
कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक 28 अप्रेल 2021 (यूनिट.आई.डी.एस.पी.) (आज दिनांक को  प्रातः 6.00 बजे तक )  (विगत 24 घंटे में ) कोविड-19 टीका,सुरक्षित,उपयोगी  आये हम सब मिलकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाये।         मेरा मास्‍क ,मेरी सुरक्षा        , सर्तक रहने की आवश्यकता कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन अवश्य अपनाये और सुरक्षित रहे, टीकाकरण के बाद भी कोरोना से बचने के लिये जरूरी है,मास्क पहने, धोते रहे हाथ,रखे 2 गज की दूरी विवरण संख्या 1 -जिले मे आज तक कोविड-19 टीकाकरण अभियान मे लगाये गये डोज की संख्या 153720 2 -आज लिये गये सैम्‍पल- 905 3 -आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 536 4 -आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या- 144 5 -आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’- 392 6 -आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्‍यु संख्या- 0 7 -आज दिनांक तक लिये गये सैंपल संख्या- 138714 8 -आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या- 137894 9 -आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या- 5335...

ऑनलाइन क्लास पर कोरोना की मार - 10वीं-12वीं को छोड़कर अन्य कक्षाओं की ऑनलाइन क्लासेज 31 मई तक नहीं लगेंगी !

Image
मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी कक्षाओं की ऑनलाइन क्लासेज 1 महीने के लिए निरस्त कर दी हैं। अब कक्षा 1 से लेकर 9वीं और 11वीं के विद्यार्थी 31 मई तक ऑनलाइन क्लास में नहीं पढ़ पाएंगे। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है, वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण लगातार फैलने के कारण स्टूडेंट में भय व तनाव की स्थिति निर्मित हो रही है। इस कारण 10वीं और 12वीं बोर्ड को छोड़कर अन्य कक्षाओं की ऑनलाइन कक्षाएं 1 मई से 31 मई 2021 तक के लिए निरस्त की जा रही है।

आज 222 संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ ! 134 हुए संक्रमित, देखिये आज हेल्थ बुलेटिन में अन्य आंकड़े

Image
कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक 27 अप्रेल 2021 (यूनिट.आई.डी.एस.पी.)  (आज दिनांक को  प्रातः 6.00 बजे तक )  (विगत 24 घंटे में ) कोविड-19 टीका,सुरक्षित,उपयोगी  आये हम सब मिलकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाये।         मेरा मास्‍क ,मेरी सुरक्षा        , सर्तक रहने की आवश्यकता कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन अवश्य अपनाये और सुरक्षित रहे,  टीकाकरण के बाद भी कोरोना से बचने के लिये जरूरी है,मास्क पहने, धोते रहे हाथ,रखे 2 गज की दूरी विवरण संख्या 1 -जिले मे आज तक कोविड-19 टीकाकरण अभियान मे लगाये गये डोज की संख्या 152897 2 -आज लिये गये सैम्‍पल- 560 3 -आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 931 4 -आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या- 134 5 -आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’- 797 6 -आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्‍यु संख्या- 0 7 -आज दिनांक तक लिये गये सैंपल संख्या- 137809 8 -आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या- 137358 9 -आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या- 5191 10 -...

Accident शादी समारोह में खाना बनाने जा रहे थे, अचानक हुए हादसे ने ले ली 2 की जान ! Were going to cook for the wedding ceremony, a sudden accident took the life of 2!

Image

कोरोना कर्फ्यू के पालन करवाने हेतु आष्टा के ग्रामीण क्षेत्रों में कमिश्नर एव कलेक्टर पहुँचे

Image
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं इलाज के संबंध मे कमिश्नर एवं कलेक्टर ने ग्रामीण अमले को दिए दिशा-निर्देश

संक्रमितों का कुल आंकड़ा हुआ 5000 के पार ! आज 148 कोरोना संक्रमित मरीज आये सामने, 87 हुए स्वस्थ ! देखें क्या है आज हेल्थ बुलेटिन में

Image
कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक 26 अप्रेल 2021 (यूनिट.आई.डी.एस.पी.)  (आज दिनांक को  प्रातः 6.00 बजे तक )  (विगत 24 घंटे में ) कोविड-19 टीका,सुरक्षित,उपयोगी  आये हम सब मिलकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाये।         मेरा मास्‍क ,मेरी सुरक्षा        , सर्तक रहने की आवश्यकता कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन अवश्य अपनाये और सुरक्षित रहे,  टीकाकरण के बाद भी कोरोना से बचने के लिये जरूरी है,मास्क पहने, धोते रहे हाथ,रखे 2 गज की दूरी विवरण संख्या 1 -जिले मे आज तक कोविड-19 टीकाकरण अभियान मे लगाये गये डोज की संख्या 151044 2 -आज लिये गये सैम्‍पल- 873 3 -आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 769 4 -आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या- 148 5 -आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’- 621 6 -आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्‍यु संख्या- 0 7 -आज दिनांक तक लिये गये सैंपल संख्या- 137249 8 -आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या- 136427 9 -आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या- 5057 10 -...

कोरोना कर्फ्यु की सीमा 3 मई तक, एक सप्ताह आगे बढ़ा लॉकडाउन ? देखें आदेश में पूरी जानकारी ....

Image
जारी आदेश के अनुसार जिले में कोरोना कर्फ्यु की सीमा 3 मई तक बढ़ाई गई है। बता दें पिछले आदेश के अनुसार यह कर्फ्यु 26 अप्रेल तक था जो अब बढ़कर 3 मई तक रहेगा। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने एवं आमजन के स्वास्थ्य, सुरक्षा और आंशकित संकट से बचाव करने तथा क्षेत्र की शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की संपूर्ण देवास जिले में लॉकडाउन प्रभावी है। लॉकडाउन के तहत प्रातः 7 बजे से प्रातः 10.00 बजे तक लॉकडाउन में (3 घंटे) छूट रहेगी, जिसमें बाजार खुलेंगे। इसके पश्चात पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। लॉकडाउन एक सप्ताह का रहेगा।  बारात निकालने पर हाटपिपलिया पुलिस की कार्रवाई, दूल्हे और मैरिज गार्डन संचालक पर प्रकरण दर्ज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमौली शुक्ला ने पूर्व जारी कोरोना कर्फ्यू में आंशिक संशोधन करते हुए कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ाई है, अब यह कोरोना कर्फ्यू 03 मई 2021 तक प्रभावशील रहेगा। कलेक्टर श्री शुक्ला ने आज सोमवार दिनांक 26 अप्रैल 2021 से 03 मई 2021 तक सम्पूर्ण जिले में (प्रात: 07.00 बजे से 10.00 बजे तक छोड़कर) कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। जारी आदेश में  उल्लेयख है कि वर्तमान ...

बारात निकालने पर हाटपिपलिया पुलिस की कार्रवाई, दूल्हे और मैरिज गार्डन संचालक पर प्रकरण दर्ज

Image
  हाटपिपल्या, संजू सिसोदिया वर्तमान समय में कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर देवास द्वारा लोक स्वास्थय हितार्थ लगाये गए विभिन्न प्रतिबंधित आदेशों के तहत वैवाहिक/सामाजिक कार्यक्रमों को भी निषेधित किया है किंतु फिर भी लोग इसे सिर्फ संस्कार ना मानकर उत्सवी स्वरूप देने से बाज़ नहीं आते है। इसी के फलस्वरूप 22/04/21 को नगर भ्रमण के दौरान एक बारात बिना किसी अनुमति व कारण के निकालकर सिद्धि विनायक गार्डन ले जाकर शादी करने के मामले में दूल्हा राहुल उर्फ लड्डू शक्तावत पुत्र विजय सिंह एवं मेरिज गार्डन संचालक सन्तोष पाटीदार पुत्र हुकुम के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण क्र.218/21 धारा 187,188,269,270,271 भादवि,धारा 3 महामारी अधिनियम 1897,आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 3 के तहत दर्ज कर अनुसन्धान में लिया गया।

मन की बात की 76वीं कड़ी में प्रधानमंत्री के सम्बोधन का मूल पाठ

Image
मेरे प्यारे देशवासियो, नमस्कार । आज आपसे ‘मन की बात’, एक ऐसे समय कर रहा हूँ जब कोरोना, हम सभी के धैर्य, हम सभी के दुःख बर्दाश्त करने की सीमा की परीक्षा ले रहा है । बहुत से अपने, हमें, असमय, छोड़ कर चले गए हैं । कोरोना की पहली वेव का सफलतापूर्वक मुकाबला करने के बाद देश हौंसले से भरा हुआ था, आत्मविश्वास से भरा हुआ था, लेकिन इस तूफ़ान ने देश को झकझोर दिया है । साथियो, बीते दिनों इस संकट से निपटने के लिए, मेरी, अलग-अलग sectors  के expert के साथ, विशेषज्ञों के साथ लम्बी चर्चा हुई है । हमारी farma- industry के लोग हों, vaccine manufacturers हों oxygen के production से जुड़े लोग हों या फिर medical field के जानकार, उन्होंने, अपने महत्वपूर्ण सुझाव सरकार को दिए हैं । इस समय, हमें इस लड़ाई को जीतने के लिए, experts और वैज्ञानिक सलाह को प्राथमिकता देनी है । राज्य सरकार के प्रयत्नों को आगे बढ़ाने में भारत सरकार पूरी शक्ति से जुटी हुई है । राज्य सरकारें भी अपना दायित्व निभाने की पूरी कोशिश कर रही हैं ।  ...