Sajjan Singh Verma ने भाजपा पर बोला हमला ? कहा भाजपा सबसे झूठी पार्टी !

  • क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री पहुंचे भौरांसा के भलाई खुर्द
  • किसानों से समर्थन मूल्य को लेकर की चर्चा
  • कोरोना महामारी लेकर भाजपा पर बोला हमला ?



सोनकच्छ के भौरांसा के ग्राम भलाई खुर्द में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक सज्जन सिंह वर्मा बड़ा बयान दिया है। क्षेत्रीय विधायक सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि पूरे विश्व की सबसे अगर कोई झूठी पार्टी है तो वह है भारतीय जनता पार्टी...! हर विषय में इनके मापदंड बदलते हैं । इन की परिभाषा समय-समय पर बदल जाती है । इधर शिवराज सिंह चौहान कोरोनावायरस बताकर विधानसभा चलने नहीं देता है, दूसरे कार्यक्रमों पर रोक लगाता है। होली मनाने नहीं दे रहा है । एक जादूगर बंगाल के कोलकाता में बैठा है कैलाश विजयवर्गीय। वह वहां से बयान दे रहा है कि होली बनाने देना चाहिए। इनकी परिभाषाएं अलग हो गई बंगाल में जाके अलग परिभाषा हो गई इधर मध्यप्रदेश में अलग परिभाषा हो गई, साथ ही कहा देवास की विधायक गायत्री राजे पवार अपने जन्मदिन कि इतनी खुशी हो गई कि शेरो लोगों को बुला लिया वहां कोरोना गायब हो गया। इनसे बड़ा झूठा नरेंद्र मोदी से लेकर शिवराज एक-एक कार्यकर्ता इतना बड़ा झूठा है कि इनकी बात पर विश्वास करेगा ही नहीं कोई ।

साजिद पठान की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में