Dewas- आवारा गायों को पकड़कर ले जाते थे काटने ? पुलिस के हत्थे चढ़े ईनामी बदमाश !
रीवा जिले के प्राणघातक हमले के इनामी आरोपी देवास में गिरफ्तार, गोकशी करने वाले 5 आरोपी अलग-अलग स्थानों से वारदात करने से पूर्व पुलिस ने किये गिरफ्तार
देवास। लगातार गौकशी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयालसिंह गुर्जर ने इस संबंध में प्रेस वार्ता में जानकारी दी।
प्रेस नोट के अनुसार 6 मार्च की रात मक्सी रोड बायपास पर मुख्तियार अली, फिरोज शाह, अकील काला उर्फ जावेद, अमन उर्फ शेट्टी और माजिद के द्वारा गाय को काटने के लिए वाहन में भरकर ले जाने का प्रयास कर रहे थे। मौके से कुछ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था लेकिन उसी समय कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से कार क्रं एमपी09सीजे8122 से भागने में सफल हो गये थे। बाद में इन्हें थाना बैंक नोट प्रेस देवास के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार पकड़े गये आरोपियों में अकील काला हत्या के प्रयास का आरोपी भी है जिस पर 5000 का ईनाम भी उद्घोषित है। पुलिस को गिरफ्तार आरोपियों के पास से 03 देशी पिस्टल और 2 छुर्रे भी मिले हैं।
आपको बता दें प्रत्येक शनिवार पशु हाट के बहाने भी गौकशी करने वाले गिरोह सक्रिय रहते हैं। गौकशी में गिरोह के पर्दाफाश का यह मामला देवास में संभवतः पहली बार देखने को मिला है। हालांकि समय-समय पर पुलिस पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही करती है। इस मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है। साथ ही पुलिस कप्तान ने कहा है कि आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जायेगी।
मामले में सराहनीय कार्य करने वाली टीम में निरीक्षक मुकेश इजारदार, उपनिरीक्षक अरुण पिपलदे, सहायक उपनिरीक्षक अजय साहनी, मनोज पटेल और प्रधान आरक्षक महेन्द्र राव व रामप्रतापसिंह चौहान की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों की टीम को 10000 रुपये का ईनाम देने की घोषणा भी की है।
Comments
Post a Comment