देवास के समाजसेवियों ने खोले दिल तो खोखले हुए जिम्मेदार ?




    



राहुल परमार, देवास। देवास के कुशाभाउ ठाकरे स्टेडियम में सेना भर्ती प्रक्रिया के लिए आए नवयुवकों को पिछली रात फुटपाथ पर गुजारना पड़ी थी। इसके लिए भारत सागर न्यूज ने समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किये थे। जिसके बाद सोशल मिडिया पर जानकारी लगने के बाद कई समाजसेवी युवाओं की मदद के लिए आगे आए। एक ओर पार्षद अर्जुन चौधरी ने बालगढ़ की एक धर्मशाला में युवाओं के ठहरने का प्रबंध किया तो वही भाजपा के विमल शर्मा द्वारा विद्यालय में युवाओं के रुकने की व्यवस्था की । साथ ही आवास नगर क्षेत्र के तुलसी शर्मा ने भी युवाओं के रुकने का प्रबंध किया। आखिर देवास के समाजसेवियों ने देश सेवा के लिए जाने वाले युवाओं को सहारा दिया। वहीं युवाओं के लिए सायं काल में संस्था सेवा भारती द्वारा भी सेवा प्रदान की गई। भारत सागर न्यूज की ओर से सभी लोगों को सादर साधुवाद है। 


👌वाह देवास ! ऐसे करो युवाओं का स्वागत ! देश सेवा में चयन; यह कैसा संघर्ष ? 👇🏻👇🏻👇🏻




लेकिन एक पहलु अभी ओर भी बाकी है। वह यह कि इतना सब होने के बाद भी जिम्मेदार अपना रविवार ही मना रहे थे। उन्हें देश के इन भविष्य की कोई चिंता दिखाई नही दी जबकि उनके हित की कोई कार्यवाही यदि होती तो संभवतः वे दिन नही देखते। इससे देवास के लोगों को यह समझ जाना चाहिये कि देवास में किस प्रकार का सुशासन चल रहा है। इस प्रकार का जिम्मेदारी वाला कार्य जिम्मेदार इतना कुछ होने के बाद भी नही कर रहे हैं। लगता है किसी प्रकार के घमंड की सवारी पर देवास के अधिकारी मदहोश हो चुके हैं। देवास के समाजसेवियों के आगे अधिकारी पूर्णतः खोखले नजर प्रतीत होते हैं। ऐसे में इन लापरवाह अधिकारियां से जिला संचालित करवाने के लिए एक बार सरकार को सोचना चाहिये। साथ ही देवास के जनप्रतिनिधियों को भी चाहिये कि इस प्रकार लापरवाह रवैय्या अपनाने वाले जिम्मेदारों को देशभक्ति का थोड़ा पाठ जरुर पढ़ायें। लेकिन अगर इनसे कुछ और भी बड़ी लापरवाही का इंतजार किया जा रहा हो तो अपने विवेक के अनुसार काम लिया जा सकता है। वैसे जनता को आप दोनों जिम्मेदारों की सारी कहानी पता है। 



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !