स्मृति कप टूर्नामेंट फाइनल के रोचक मुकाबले में पीएनपी क्लब विजेता



सोनकच्छ से विजेंद्र नागर की रिपोर्ट 

नगर में चल रहे स्मृति कप टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पीएनपी क्लब विजेता रहा। दूसरी ओर शूरवीर  क्लब उपविजेता रहा। इस रोचक मुकाबले को देखने के लिए मंडी प्रांगण में  दर्शकों का समूह उमड़ पड़ा साथ ही विभागीय टीम में  हुए मैच में शिक्षा विभाग ने अपने प्रतिद्वंदी कोर्ट परिसर को हराकर विजेता टीम की ट्राफी को हासिल किया।  खिलाड़ियों को अनेक आकर्षक पुरस्कार भी दिए गए। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व विधायक ठाकुर राजेंद्र सिंह बघेल ,प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत विक्रांत भूरिया, देवास जिला शहर अध्यक्ष मनोज राजानी एवं आयोजक  कुंवर कृष्णपाल सिंह बघेल, देवेंद्र जोशी, नवनीत गुप्ता, सूरज सिंह  ठाकुर व  गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 

फाइनल में विजेता रही पीएनबी क्लब की टीम को 11,1,11 रुपए व    द्वितीय पुरस्कार  शूरवीर क्लब की टीम को ₹5,555 एवं चमचमाती ट्राफी भेंट की गई। बिधायक  सज्जन सिंह वर्मा ने  खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की मैच देखने में मजा आ गया। दिन में किसान और रात में किसान का बेटा मैच खेल रहा है। सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की अतिथियों का स्वागत  कुंवर कृष्णपाल सिंह बघेल ने पुष्प हार पहनाकर कर किया। आभार पपलू छाबड़ा ने माना।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग