सेना भर्ती रैली का हुआ समापन, अब आगे क्या ? जानिये इस खबर में !
- रैली में 32 हजार युवाओं ने लिया भाग, सेना भर्ती रैली में 3900 युवाओं को प्राथमिक चयन
- भर्ती रैली में विशेष सहयोग एवं व्यवस्थाओं के लिए कर्नल श्री सिंह ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को भेंट किया स्मृति चिन्ह
- चयनित पात्र आवेदकों की लिखित परीक्षा होगी आयोजित
देवास। जिले में इंदौर एवं उज्जैन संभाग के लिए सेना भर्ती का रैली का आयोजन के कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में 20 मार्च से 30 मार्च तक किया गया। सेना भर्ती रैली का आज मंगलवार को समापन हुआ। सेना भर्ती रैली के अन्तर्गत मंगलवार को 30 मार्च को 2021 को धर्म शिक्षक, फार्मा, नर्सिग मेल एवं लिपिकिय पद हेतु 5860 युवाओं द्वारा ऑनलाइन पंजीयन किया गया था। सेना भर्ती कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार पंजीकृत युवाओं में से 3354 युवाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि दिनांक 20 मार्च से 30 मार्च 2021 तक आयोजित सेना भर्ती रैली हेतु कुल 49 हजार 987 युवाओं द्वारा ऑनलाईन पंजीयन किया गया था, जिसमें से लगभग 32 हजार युवाओं द्वारा रैली मे भाग लिया गया। शारीरिक परीक्षण एवं चिकित्सा परीक्षण उपरांत लगभग 3900 युवाओं को लिखित परीक्षा हेतु पात्र पाया गया। पात्र आवेदकों की लिखित परीक्षा दिनांक 30 मई 2021 आर्मी स्कूल महू में आयोजित की जाएगी।
कर्नल बलजीत सिंह निर्देशक भर्ती कार्यालय महू ने भर्ती रैली में सहयोग, उत्तम व्यवस्थाओं के लिए देवास कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह एवं सिविल प्रशासन की सराहना की तथा कलेक्टर श्री शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह को स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद दिया। साथ ही जिले के अधिकारियों का भी सहयोग एवं व्यवस्था के लिए आभार माना।
Comments
Post a Comment