नेवरी में महिला मंडल द्वारा खाटू श्याम भजन संध्या का किया आयोजन
- नेवरी में महिला मंडल द्वारा खाटू श्याम भजन संध्या का किया आयोजन
- गायक कलाकार द्वारा एक से बढ़कर एक दी गई प्रस्तुति
- देर रात तक डटे रहे श्रोता, श्रद्धालु जमकर झूमे
- खाटू श्याम बाबा को लगाया छप्पन भोग
- अखंड ज्योत के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा।
ठा. सुरेश कछावा, नेवरी
ग्राम नेवरी में महिला मंडल द्वारा बुधवार शाम को खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन रखा गया। भजन संध्या में गायक आकाश अग्रवाल व संस्कृति पगारे ने दीवाना तेरा आया बाबा तेरी नगरी में..., जिसके सिर पर श्याम प्यारे की दया का हाथ है हर पल कन्हैया रहता उसके साथ है.., कीर्तन की है रात बाबा आज ठाणे आणो हैं। थने कोल निभानु हैं..., जैसे भजनों की गूंज से नेवरी मे खाटू श्याम की भक्ति से सराबोर हो गई। एक ओर जहां भजनों पर खाटू श्याम के भक्त झूम रहे थे, वहीं दूसरी ओर पंडाल में बैठे हर श्रद्धालुओं पर श्याम की भक्ति का रंग चढ़ा था। महिला मंडल व गांव के सहयोग से खाटू श्याम भक्त मंडल द्वारा खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या आयोजित की गई। छप्पन भोग भी लगाया गया। आकाश अग्रवाल ने भगवान गणेश व हनुमान को भजनों से आमंत्रित किया। इसके बाद आकाश अग्रवाल ने भजनों से माहौल में भक्ति रस घोल दिया। हम हारे के सहारे श्याम बाबा की जयकार बोलो जी बोलो... पर श्रद्धालु जमकर झूमे। देवास से संस्कृति पगारे ने सुरीली आवाज का जादू बिखेरकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बोलो-बोलो सांवरे आप कैसो हो, दुनिया में डंका बाजे श्याम का..., सांवरे की महफिल को सांवरा सजाता है, किस्मत वालों से मिलने श्याम आता है, नगर में जोगी आया है आदि भजनों के माध्यम से संस्कृति पगारे ने उपस्थित महिला व पुरुषों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
दीनानाथ मेरी बात छानी कोणी तेरे से.., हारे के सहारे आदि भजनों की भी प्रस्तुति दी गई। गायक देवास से आकाश अग्रवाल व देवास से संस्कृति पगारे ने बाबा की स्तुति की। देर रात तक भजन संध्या का कार्यक्रम चलता रहा। आयोजन के लिए सुसज्जित मंच तैयार किया गया। मंच पर एक ओर खाटू श्याम बाबा का दरबार सजाया गया, वहीं विभिन्ना सुगंधित पुष्पों से बाबा का मनोहारी श्रृंगार किया गया। रात आठ बजे बाबा की अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित की गई। दरबार व अखंड ज्योत के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा। खाटू श्याम सेवकों द्वारा बाबा के दरबार में छप्पन भोग लगाया
Comments
Post a Comment