कांगे्रस नेता शिवा चौधरी के समर्थन एवं समाजजनों पर हो रही कार्यवाही के विरूद्ध धनगर गारी समाज ने दिया जिलाधीश के नाम ज्ञापन



देवास। धनगर गारी समाज द्वारा शिवा चौधरी के परिवार एवं समाज के अन्य लोगों पर की गई कार्यवाही को लेकर धनगर गारी समाज, गुर्जर, गड़रिया, पाल, बघेल, भरूड़ समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में केदारेश्वर मंदिर से रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय जाकर जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक एवं निगम आयुक्त के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि शिवा चौधरी विगत 15 वर्षो से सामाजिक, धार्मिक सेवा कार्यो में लगे हुए हैं साथ ही वे जनप्रतिनिधि भी रहे हैं। वे केदारेश्वर मंदिर निर्माण समिति संयोजक, श्री धनगर गारी समाज के राष्ट्रीय महासचिव, सुभाष ब्लड डोनेशन के पूर्व अध्यक्ष, शांति सागर दशहरा उत्सव समिति संयोजक, पुरातत्व नव दुर्र्गा मंदिर कालानी बाग पुर्नउद्धार समिति पूर्व संयोजक, वर्तमान में जिला वेयर हाउस हम्माल युनियन के जिला संयोजक, कृषि उपज मंडी समिति देवास हम्माल युनियन के जिलासंयोजक, वार्ड क्र. 41 से वर्ष 2004 से 2009 तक पार्षद, वार्ड क्र. 35 से वर्ष 2009 से 2014 तक पार्षद तथा वर्तमान में म.प्र. कांगे्रस कमेटी के महासचिव हैं। उनके पुत्र दीपक चौधरी वार्ड क्र. 40 से वर्ष 2014 से 2019 तक  पार्षद रहे हैं। ओद्योगिक श्रमिक संघ टाटा इंटरनेशनल लि. देवास में युनियन अध्यक्ष है, वर्तमान में शिवा चौधरी के पुत्र दीपक चौधरी जिला वेयर हाउस एवं कृषि उपज मंडी समिति में हम्माल युनियन के अध्यक्ष पद पर विद्यमान है। वर्तमान में दीपक चौधरी युवा इंटक जिलाध्यक्ष के पद पर रहतेे हुए श्रमिकों के हितामें में कार्य कर रहे हैं। साथ ही शिवा चौधरी की पुत्र वधु मनीषा दीचक चौधरी भी सामाजिक, धार्मिक, महिला सशक्तिकरण एवं अन्य कार्यो में सक्रिय है। मनीषा चौधरी द्वारा प्रत्येक वर्ष सैकड़ों कन्याओं का निशुल्क विवाह सम्मेलन एवं कन्यादान किया जाता है। समय समय पर महिला हित रक्षार्थ कार्यो में संलग्न रहती हैं एवं महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने का निरंतर कार्य कर रहीं हैं। वर्तमान स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए महिला आत्मरक्षा की ट्रेनिंग बालिकाओं एवं महिलाओं को दी जा रही है। प्रत्येक वर्ष अनाथ आश्रम में बच्चों को भोजन कराया जाता है एवं उन्हें निशुल्क पाठ्य सामग्री वितरित की जाती है। गरीब बच्चों को झुग्गी झोपड़ी में जाकर निशुल्क भोजन कराया जाता है, पर्यावरण संरक्षणता के उद्देश्य से देवास शहर के विभिन्न स्थानों पर पोधा रोपण किया गया है, बेसहारा बुजुर्ग लोग जो सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं लेे पा रहे है उन्हें सरकार योजनाओं का लाभ दिलवाना, नर्मदे युवा सेना द्वारा नदी संरक्षणता को लेकर कार्य किया जाता हे। नर्मदा युवा सेना द्वारा नदियों की स्वच्छता बनाये रखने एवं नदियों की सफाई आदि कार्य मनीषा दीपक चौधरी करती आ रही है। वर्तमान में शिवा चौधरी के छोटे पुत्र संदीप चौधरी भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेेश कार्यकारिणी सदस्य हैं।
ऐसे व्यक्ति के भवन टूटने से परिवार अस्तव्यस्त हो गया है। उनके बूढ़े माँ बाप रोड पर आ गये है। यदि नियम में हो तो कार्यवाही की जावे जिन भवनों के भू अभिलेख विधिवत रूप से हो उक्त भवन को क्षति नहीं पहुंचाई जाए यदि ऐसा होता है तो समाज में भारी रोष व्याप्त होगा। पूरे मध्यप्रदेश में धनगर गारी, गुर्जर, गडरिया, पाल, बघेेल, भारूड़ समाज की आबादी लगभग एक से डेढ़ करोड के बीच है। आगामी पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में समाज के चुनाव का बहिष्कार किया जावेगा एवं समाज के लोगों द्वारा पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन एवं उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रशासन द्वारा समाज के ही वरिष्ठ कार्यकर्ता देवकरण चौधरी पर भी कार्यवाही की गई। उन्हें झूठे प्रकरण में फंसा कर जेल भेज दिया गया। नगर निगम द्वारा उन्हेंं बस स्टेण्ड का ठेका दिया गया था।  जिसका शुल्क चौधरी द्वारा निगम कोष में जमा किया गया था लेकिन फिर भी उनके विरूद्ध झूठा प्रकरण बनाकर उन्हेें जेल भेज दिया गया। समाजजनों पर हो रही कार्यवाही से पूरे समाज में भारी रोष है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में