अध्यापक संवर्ग को बारह वर्ष बाद मिलने वाली क्रमोन्नति शीघ्र प्रदान की जाए-अजाक्स
अजाक्स संगठन ने जिलाध्यक्ष कैलाश मालवीय के नेतृत्व में कई माँगो को लेकर ज्ञापन दिया
अध्यापक संवर्ग को 12 वर्ष पश्चात मिलने वाली क्रमोन्नति नहीं दिए जाने पर,नवोदय विद्यालय को सैनिक विद्यालय में परिवर्तित करने के विरोध में एवं सीएम राइज विद्यालय से बंद होने वाले आसपास के ग्रामीण एवं शहरी विद्यालय विद्यालय को सुचारू चालू रखने के लिए 2005 के बाद सेवा में आये सभी शासकीय कर्मचारियों को न्यू पेंशन स्कीम की जगह पुरानी पेंशन देने हेतु।
टप्पा थाना हाटपीपल्या जिला देवास में संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की फ़ोटो लगी टीशर्ट पहनने पर आठवीं के नाबालिग छात्र की पिटाई करने वाले आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए अन्यथा संगठन उग्र आन्दोलन करेगा आदि मांगो को लेकर आज कलेक्टर कार्यालय में कैलाश वीरपरा संभागीय सचिव,दिनेश जिनवाल जिला सचिव ,जगदीश मालवीय, शिवचरण अंगोरिया, पंकज चौहान, धर्मेंद्र मालवीय, अमित वर्मा, योगेंद्र शाक्य,महेंद्र परमार,महेश झरोखा, भगवान सिंह रेकवाल,रश्मि पांडेकर, राहुल निगवाल आदि उपस्थित रहें।ज्ञापन का वाचन जिला प्रवक्ता हेमराज गोखले ने किया।आभार जिला संयुक्त सचिव राजेश चक्रवर्ती ने माना।
Comments
Post a Comment