लाइनमैन द्वारा कनेक्शन के नाम पर की जा रही अवैध वसूली, कलेक्टर से की शिकायत ?
देवास। लाइनमैन द्वारा कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत ग्राम सिंगावदा निवासी मांगीलाल चौधरी ने कलेक्टर को आवेदन देकर की। शिकायतकर्ता ने बताया कि मेरे द्वारा मेरे पिताजी रामचन्द्र चौधरी के नाम से खेत में सिंचाई हेतु बिजली कनेक्शन के लिए क्षेत्रीय लाइननैन छोटे खॉ द्वारा आवेदन किया था जिसका शुल्क भी छोटे खॉ को मुझसे 7500/- रूपए दे दिया। लाइनमैन ने मुझे इसके एवज में 4700/- रूपए की रसीद दी और कहा कि 7500 रुपये में आपका सालभर का बिल भी इसमें आ जायेगा। जब हमने उनसे बाकी के रूपयों की रसीद मांगी तो उन्होने हमे आजकल करते हुए कई समय निकाल दिया। जब मेरे पास 6 माह बाद जब बिल आया तो स्पष्ट हुआ कि उक्त लाइनमैन ने षड्यंत्रपूर्वक राशि लेकर धोखा किया है। मैंने जैसे ही उन्हें इस संबंध में सूचित किया, उन्होने मुझे झूठे केस में फसाने की बात कही और कहा कि तेरे खिलाफ बिजली चोरी का प्रकरण बनवा दूंगा। लाइनमैन ने क्षेत्र के कई लोगों के साथ ऐसा किया होना संभावित है। लाइनमैन द्वारा शासन के नाम पर अवैध वसूली क्षेत्र में की जा रही है। कलेक्टर से लाईनमैन के खिलाफ जाँच करवाकर निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की है।
🔥मनरेगा में हो सकती है बड़ी धांधली ! मजदूरों के पेट पर कौन मार रहा लात ? मजदूरी डकार रही मशीनें ?
Comments
Post a Comment