Video - उत्कृष्ट #फोटोग्राफी के लिए #Lucknow में सम्मानित हुए Dewas के Photographer !

  • उत्कृष्ट फोटोग्राफी के लिए जितेन्द्र शर्मा लखनऊ में हुए सम्मानित
  • राज्यस्तरीय फोटोग्राफी में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
  • कोरोना योद्धाओं के सकारात्मक क्षण को किया कैद
  • कार्यक्रम में देशभर के 88 छायाकारों ने भाग लिया
  • छायाकार मुकेश देवतवाल एवं मोहन राजपूत के भी 2-2 फोटो चयनित


देवास।  राज्यस्तरीय फोटो ग्राफी के लिए सम्मानित शहर के युवा फोटोग्राफर जितेन्द्र शर्मा ने अपनी ख्यातिअनुरूप उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए  अपने परिवार व शहर का नाम गौरवान्वित किया है। लाकडाउन में कोरान योद्धाओं ने सकारात्मक क्षण को  विभिन्न छायाकारों ने अपने कैमरे में कैद किया। इन संदेशों को लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से  राज्य  ललित कला आदमी लखनव उप्र  द्वारा अखिल भारतीय स्तर की दो छायाचित्र प्रदर्शनियों का आयोजन कर उत्कृष्ट छायाचित्र के लिए छायाकारों को पुरस्कृत किया गया। इसमे देशभर के 88 छायाकारों ने भाग लिया। प्रदर्शनी में देवास के युवा छायाकार जितेंद्र शर्मा को उत्कृष्ट छायाचित्र के लिए 20,000 रु का चेक व प्रशस्ति पत्र मुख्य अतिथि पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी व अध्यक्ष सीताराम कश्यप द्वारा प्रदान किया गया।

88 छायाकारो से कुल 250 छायाचित्र डिजिटल माध्यम से भेजे गए थे  देवास के छायाकार मुकेश देवतवाल एवं मोहन राजपूत के भी दो दो फोटो चयनित हुए। श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा यह मेरा नही, मेरे शहर व गांव वासियों का है। उन्होंने अपने इष्ट मित्रों का अनुकरणीय सहयोग के लिए आभार माना।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग