सिलावटी का पकड़ाया मिलावटी मावा और दुध ? पुलिस ने रात में वाहन सहित दबोचा ! adulterated mava and milk of Silvati? Police caught the vehicle at night!

  • सिलावटी का पकड़ाया मिलावटी मावा और दुध ? 
  • पुलिस ने रात में वाहन सहित दो लोगों को दबोचा ! 
  • खाद्य विभाग और पुलिस थाना बीएनपी की संयुक्त कार्यवाही ! 
  • कार्यवाही के लिए सैंपल को भोपाल लैब पंहुचाया जाएगा


ब्यूरो रिपोर्ट, भारत सागर न्यूज, देवास। देवास से विजयागंज रोम मंडी क्षेत्र में सिलावटी नामक गांव में मावे का निर्यात काफी तादाद में होता है। यहां से मावा बड़ी मात्रा में मावा बाहर जाता है। मंगलवार रात को एक वाहन क्रं एमपी 41 सीए 1674 से मावा बाहर जा रहा था इसी दौरान थाना बीएनपी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन सहित कुछ लोगों को दबोचा। पकडे़ गए लोगों से पूछताछ जारी है। बता दें कई बार सिलावटी गांव में फुड विभाग सहित प्रशासनिक अमले ने छापा मारा है। बावजूद मिलावटी दूध और मावे का धंधा जोरों पर हैं। 

हालांकि पुलिस ने अलसुबह इस मामले में खाद्य विभाग की टीम को सूचना कर दी थी। इसके बाद खाद्य विभाग के जिला अधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर ने थाने पर आकर लगभग 25 किग्रा मावा और दूध जब्त किया। ठाकुर ने बताया कि हमने जब्त मावे और दूध का सैंपल ले लिये हैं। आगे की कार्यवाही के लिए सैंपल को भोपाल लैब पंहुचाया जाएगा। प्रथम दृष्टया मामला मिलावट का सामने आ रहा है। 

बताते चलें गांव सिलावटी में काफी समय से मिलावटी मावे का अवैध कारोबार धड़ल्ले से फल फूल रहा है। समय-समय पर कार्रवाई के बावजूद जनता की जान से खिलवाड़ करने वाला मावा पकड़ा रहा है। ऐसे में आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने का जिम्मेदार कौन है ?  क्या इन पर अभी तक कोई प्रभावी कार्यवाही नही हुई है जिस वजह से इन अवैध कारोबारियों के हौसलें बुलंद हैं और बिना किसी डर के मिलावटी मावे का खेल जारी है। 



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में