आकर्षक रंगोलियां सजीं, ब्राह्मणी क्लब द्वारा किया जाएगा होलिका दहन

कोरोना के चलते बड़ा आयोजन एवं भजन संध्या की गई निरस्त



देवास। कालानी बाग ए सेक्टर  स्थित श्याम वाटिका में ब्रह्माणी क्लब द्वारा होलिका दहन किया जाएगा। इस वर्ष कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण कार्यक्रम को भव्य पैमाने पर नहीं करने का निर्णय लिया गया है। पूर्व में तय की गई भजन संध्या को भी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते निरस्त कर दिया गया है। संयोजक विजय गहलोत एवं अध्यक्ष आशीष मजूमदार ने बताया कि प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए इस वर्ष सार्वजनिक रूप से होने वाला बड़ा कार्यक्रम निरस्त किया गया है। काफी बड़ा गार्डन होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए होलिका दहन किया जाएगा। इसके पूर्व होलीका के चारों ओर आकर्षक एवं भव्य रंगोलियां तैयार की जा रही हैं। इसमें मुख्य आकर्षण अयोध्या में बनने वाले प्रभु श्री राम मंदिर की रंगोली भी रहेगी। विजय गहलोत ने बताया कि क्लब द्वारा प्रतिवर्ष होली पर भव्य आयोजन किया जाता है, लेकिन इस वर्ष कोरोना का प्रकोप अचानक बढ़ने के कारण कार्यक्रम को सीमित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने सहित महामारी से बचने के लिए शासन की गाइडलाइन का पालन करने का अनुरोध भी लोगों से किया जाएगा। कार्यक्रम रविवार रात 8:00 बजे से प्रारंभ होगा। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में