कलयुगी पिता या आत्मग्लानि ! देवास में ह्रदयविदारक घटना में पिता ने बच्चों को कुंए में फेंका और खुद को भी किया आग के हवाले, मौत !
देवास / बरोठा । एक पिता किस प्रकार अपने बच्चों का लालन पालन करता है, वह खुद जानता है। लेकिन एक पिता खुद ही अपने बच्चों को मार डाले ? ऐसा आपने संभवतः कभी नही सुना होगा। लेकिन देवास में एक घटना ऐसी हुई है जिसे जानने के बाद आपके रोंगटें खड़े हो जायेंगे। जी हॉ! देवास जिले के बरोठा थानाअंतर्गत एक ह्रदयविदारक घटना सामने आई है। जानकारी अनुसार पिता ने अपने दो बच्चों को पहले तो कुंए में फेंक दिया उसके बाद खुद ने भी पेट्रोल से आग लगा ली । जानकारी अनुसार पिता ने बच्चों को कुंए में फेंकने के बाद अपने भाई को यह घटना भी बताई थी । घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों में यह मार्मिक घटना फैल गई। घटना बरोठा थाने के ग्राम तोलापुर की है। व्यक्ति का नाम मुकेश रावत बताया जा रहा है। मुकेश की पत्नि मायके गई हुई है। घटना में पिता सहित दोनों बच्चों की मौत हो चुकी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
#देवास में आर्मी भर्ती के लिए बनाये फर्जी कागज ? UP के 3 युवाओं पर मामला हुआ दर्ज !
वहीं घटना का कारण पारिवारिक कलह होना भी सामने आ रहा है। जानकारी के मुताबिक मुकेश का उसकी पत्नि आशा के साथ कोई कलह हुआ था जिसके चलते पत्नि चली गई थी। वहीं जानकारी अनुसार मुकेश शराब के नशे का आदि भी था। फिलहाल मामले में कुछ नही कहा जा सकता कि किन कारणों के चलते इतनी बड़ी घटना एक पिता ने कर दी।
Comments
Post a Comment