ओपन वालीवाल फिस्ट प्रतियोगिता संपन्न, प्रायोजकों ने सराहा
- स्व. श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम में संपन्न हुई प्रतियोगिता
- आयोजन में प्रदेश एवं अन्य राज्यों से लगभग 48 टीमों ने हिस्सा लिया
- बालक वर्ग और बालिका वर्ग दोनों का हुआ फायनल मुकाबला
- ओपन वालीवाल फिस्ट 2021-22 प्रतियोगिता संपन्न, प्रायोजको ने सराहा
देवास। वॉलीबॉल इंडोर फीडर क्लब द्वारा आयोजित ओपन वालीवाल फिस्ट प्रतियोगिता स्वर्गीय श्री सफीकुद्दीन कुरेशी सर की स्मृति में स्व. श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम में संपन्न हुई । आयोजक विशाल पडियार एवं संयोजक मयंक संगीया ने बताया कि इस आयोजन में प्रदेश एवं अन्य राज्यों से लगभग 48 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें बालिका वर्ग फायनल ब्रदर्स क्लब इंदौर व कालापीपल के मध्य संपन्न हुआ। जिसमें ब्रदर्स क्लब विजेता रही व बालक वर्ग का फायनल मुकाबला एन.डी.आर. एकेडमी अमरावती व अटल खेल परिसर इंदौर के मध्य हुआ जिसमें एन.डी.आर एकेडमी अमरावती महाराष्ट्र विजेता रहा। पुरस्कार वितरण में मुख्य रूप से रजत राजपूत बी आर रिसोर्ट, अपना सपना डॉट कॉम डायरेक्टर पी मोहन , डॉक्टर मनीषा बापना , शशिकला ठाकुर महाराजा मंडल संयोजक, राधेश्याम सोनी मनीरामजी ज्वेलर्स उपस्थित रहे। प्रतियोगिता संयोजक मयंक ने बताया कि बालक वर्ग में प्रथम पुरस्कार 11000, द्वितीय पुरस्कार 5000, तृतीय पुरस्कार 3000 व बालिका वर्ग में 7000 प्रथम 5000 द्वितीय 3000 तृतीय व ट्राफी, मेडल विजेताओं को प्रदान किए गए। प्रायोजक पी मोहन ने बताया कि इवेंट काफी अच्छा रहा और लोगों का काफी पॉजिटिव रिस्पांस मिला इसके साथ ही इवेंट टीम द्वारा टीमों के रहने व खाने की निशुल्क व्यवस्था वी आईएफसी क्लब द्वारा की गई थी वह काफी अच्छी रही। प्रतियोगिता का संचालन कोच जया बघेल ने किया। प्रतियोगिता में प्रमोद चौहान, धर्मेंद्र ठाकुर, दीपक वर्मा, जितेन्द्र पवार, हेमंत जोशी आयुष शर्मा हर्षल भावसार मनीष देवड़ा, विकास केशवाल, , प्रियांशी अधिश्री कृतिका मालवीय आयुषी जोशी आदि का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र पंवार ने किया।
Comments
Post a Comment