म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान के नाम सौपा ज्ञापन



संघ के सदस्य रैली व नारे लगाते हुए पहुंचे एसडीएम कार्यालय  

साजिद पठान की रिपोर्ट


सोनकच्छ । मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष महेन्द्रसिंह सेंधव के नेतृत्व में गुरूवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री मान. शिवराजसिंह चैहान के नाम नायब तहसीलदार राजभानसिंह कुशवाह को 18 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन का वाचन अध्यक्ष महेन्द्रसिंह सेंधव ने किया। ज्ञापन के पूर्व संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य एकत्रित हुई रैली के रूप में नारे लगाते हुए अनुविभागीय कार्यालय पहुंचे। ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान से विगत कई वर्षो से संघ की लंबित मांगों को पूर्ण करने की मांग की गई। ज्ञापन में शासकीय कर्मचारियों की रोकी गई वार्षिक वेतनवृद्वि प्रारंभ कर एरियर सहित भुगतान करना, केन्द्र के समान महंगाई भत्ता प्रदान करना, शिक्षा विभाग में शिक्षकों को वेतनमान एवं योग्यतानुसार पदनाम प्रदान करना, समस्त विभागों में लंबित अनुकम्पा नियुक्ति में आवेदकों को शीघ्र नियुक्ति दी जाये, विभागों में कर्मचारियों को पदोन्नति प्रदान की जावे, स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं बहुउद्वेश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व एएनएम की वेतन विसंगति दूर कर पूर्व में सीएम द्वारा की गई घोषणानुसार पदनाम परिवर्तित करने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों को भत्ता देने, लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की वेतनमान विसंगति दूर की जावे, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारियों को सर्वेयर के समान वेतनमान देने, पदोन्नति की प्रत्याशा में पुलिस विभाग में पदान किये जा रहे पदनाम को सभी विभाग में लागू करने, शासन के आदेशानुसार विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को 90 प्रतिशत वेतनमान देकर लाभान्वित करके नियमितिकरण करने, विभिन्न विभागों में व्याप्त वेतन विसंगति को समाप्त करने तथा अग्रवाल वेतन आयोग की शेष अनुशंसाओं को लागू करने, अध्यापक संवर्ग के रूके हुए क्रमोन्नति आदेश जारी करने, पंचायत, शिक्षा विभाग सहित समस्त विभागों में अंशदायी पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने, विभिन्न विभागों में कार्यरत स्थाईकर्मियों को विभाग के रिक्त, तृतीय/चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियमित करने, निर्माण विभागों में निचले पदों पर कार्यरत डिग्री/डिप्लोमाधारी नियमित एवं कार्यभारित कर्मचारियों को उपयंत्री के पद पर पदोन्नत किया करने, माननीय उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय द्वारा नियमित वेतनभोगी/स्थाई कर्मियों को नियमित किये जाने के आदेश देकर उन्हें नियमित/वार्षिक वेतनवृद्वि व अन्य लाभ प्रदाने करने, 30 जून को सेवानिवृत्त होेने वाले कर्मचारियों को जुलाई की एक वेतनवृद्वि प्रदान कर सेवा निवृत्त किया करने, नेत्र चिकित्सा सहायक का पदनाम परिवर्तन कर आॅप्थेल्मिक आॅफिसर करने की मांग की गई है।   

इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष विक्रमसिंह ठाकुर, तहसील संरक्षक बीएल. ठाकुर, तहसील सचिव ज्योति वड़ेकर, कोषाध्यक्ष राधेश्याम मालवीय, उपाध्यक्ष धीरजसिंह राजपूत, राजेन्द्रसिंह गौड़, दशरथसिंह सेंधव, सुरेन्द्रसिंह सायल, सतपालसिंह राजपूत, रतनसिंह ठाकुर, रूबी नीनामा, ज्वाला चैहान, अंजु दिनकर, टीआर परिहार, भारतसिंह मालवीय, अयुब खान पठान, किशोर  पाठक, सुनिल राठौर, अरविन्द शर्मा, अजाबसिंह सेंधव, संतोष शर्मा, बलराम शर्मा, मानसिंह सायल, महेन्द्रसिंह भाटी, संजय निगम, प्रवीण पारस, चन्द्रशेखर राव, अशोक दुबे, पिंकेश उपाध्याय, धर्मेन्द्र ठाकुर, रईश शेख सहित अन्य संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग