शांति समिति की बैठक सम्पन्न, कोरोना महामारी बीमारी को दृष्टिगत रखते हुए मनाए त्यौहार
विजेंद्र नागर, सोनकच्छ, 9111148214
सोनकच्छ :-आगामी दिनों में होली, रंग-पंचमी एवं मुस्लिम वर्ग का शब-ए-बरात का पर्व शांति पूर्ण तरीके से मनाने के लिए प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक गुरूवार को शाम 5 बजे आयोजित की गई जिसमें तहसीलदार जितेन्द्र वर्मा, थाना प्रभारी हितेश पाटील, नपं सीएमओ रोहित मनोरिया मौजूद थे। बैठक में बढते कोरोना महामारी बीमारी को दृष्टिगत रखते हुए शासन की गाइडलाईन का पालन कर आगामी त्यौहार मनाए जाने का निर्देश बताए। उपस्थित लोगों एवं पत्रकारगणों को शासन की गाइडलाईन से अवगत कराया गया। होली पर्व के दिन शाम से लेकर दहन तक नगर परिषद को साफ-सफाई एवं पानी की व्यवस्था बनाए रखने की जवाबदारी सौपी गई साथ ही होली दहन वाले स्थान पर प्रकाश व्यवस्था, बेरीकेट्स की व्यवस्था की जाएगी। होली के दूसरे दिन यानी धुलेण्ड़ी के दिन समाजजनों की गैर कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए गमी वाले परिवारों के घर जाकर रंग-गुलाल कर सकेगे। प्रशासन द्वारा सामुहिक गैर न निकालने का आग्रह किया गया। जूलूस व धार्मिक आयोजनों के लिए अनुविभागीय अधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। वहीं ग्राम घटिया भाना एवं चैबारा जागीर में परम्परागत वर्षो पुराने लगने वाली जत्रा में आयोजक समिति को अनुमति लेना अनिवार्य होगी साथ ही जत्रा में दुकान लगाना प्रतिबंधित रहेगा। क्षेत्र के लोगों से हमेशा मास्क एवं 2 गज की दूरी रखने के साथ-साथ भीड़-भाड़ जगहों पर जाने से बचे तथा अपनी सुरक्षा स्वयं करने का आग्रह किया गया और दोनों त्यौहार अपने घर-परिवार के लोगों के बीच ही मनाए।
Comments
Post a Comment