डॉ जीवन यादव उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भोपाल में सम्मानित



 हाटपिपल्या, संजू सिसौदिया

डॉ जीवन यादव उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भोपाल में सम्मानित हाटपीपल्या स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कायाकल्प अभियान में राज्यस्तरीय कायाकल्प पुरस्कार से हाटपीपल्या सिविल अस्पताल के डॉ जीवन यादव उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भोपाल में सम्मानित किया गया। अस्पताल में साफ-सफाई, बिजली, पानी और मरीजों को मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं के आधार पर अस्पताल को उत्कृष्ठ कार्य करने पर सम्मानित किया गया हैं। कायाकल्प अभियान हर साल चलाया जाता है, इसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों के तहत अस्पताल में मरीजों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं को आधार बनाया जाता है। इनमें अस्पताल पूरे परिसर में होने वाली साफ-सफाई, वार्ड में मरीजों के बेड, उनमें बिछाई जाने वाली चादर, बिजली, पानी, चिकित्सा सुविधा, अस्पताल परिसर में आवारा मवेशियों का प्रवेश रोकने आदि विभिन्न बिंदुओं के अलग-अलग अंक भरकर दिए जाते हैं। डॉ जिवन यादव ने कहा कि यह अवार्ड पूरी टीम को बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करेगा। यह हमारे समन्वय और मरीजों की बेहतर देखरेख करने का प्रतिफल है। कोविड-19 संक्रमण के चलते कुछ समस्याओं का सामना जरूर करना पडा, लेकिन धैर्य और विश्वास से सब कुछ हासिल किया जा सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में