श्री केदारेश्वर महिला मण्डल द्वारा आयोजित भव्य भागवत कथा का समापन
समापन अवसर पर हुआ विशाल भंडारा
देवास। श्री केदारेश्वर महिला मण्डल द्वारा 21 से 27 फरवरी तक भव्य भागवत कथा का आयोजन श्री केदारेश्वर मंदिर प्रांगण में किया गया। जिसमें रूपेश जी महाराज ने अपने श्रीमुख से श्रीमद भागवत का श्रवण कराया। कथा के समापन अवसर पर महाआरती एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। महाआरती पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, प्रवेश अग्रवाल, प्रदीप चौधरी, शिवा चौधरी महासचिव म.प्र. कांगे्रस, पूर्व पार्षद दीपक चौधरी आदि द्वारा संपन्न की गई। भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी ग्रहण की। श्री केदारेश्वर महिला मण्डल संयोजक मनीषा दीपक चौधरी, शकुंतला परमार्थी, उमा तिवारी, रिचा शर्मा, उमा परामार्थी, रजनी साधु, रेखा बैरागी आदि का संपूर्ण आयोजन में विशेष सहयोग रहा। संस्था श्री केदारेश्वर परिवार ने धर्मप्रेमी जनता का आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment