#DewasNews - अवैध परिवहन पर रोक लगाने में आबकारी लगातार फैल, पुलिस ने कार्यवाही की
सोनकच्छ पुलिस के हाथ लगी बडी सफलता, 98 पेटी देशी प्लेन शराब पकड़ी
- सोनकच्छ पुलिस ने पकड़ी 98 पेटी देशी प्लेन शराब
- अवैध परिवहन पर रोक लगाने में आबकारी लगातार फैल
- अवैध परिवहन करने वाले वाहन को पुलिस ने जब्त किया
- पुलिस ने धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की
देवास/सोनकच्छ । जिले में एरिया मैनेजमेंट को लेकर भारत सागर न्यूज द्वारा लगातार समाचार प्रकाशित किये जा रहे हैं। इसमें शराब के अवैध परिवहन पर रोक लगाने में आबकारी लगातार फैल होते दिखाई दे रहा है। हालांकि यह काम पुलिस ने कर दिखाया है। मामला है देवास की सोनकच्छ तहसील का जहां शराब का अवैध परिवहन करने वाले एक वाहन को पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस के पंहुचे इससे पहले ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग चुका था।
पुलिस के अनुसार सोमवार रात इंदौर-भोपाल हाईवे अगेरा फाटे के आगे मुखबीर की सुचना पर एक सफेद रंग की महिंद्रा बोलरो वाहन को घेराबंदी करके पकड़ा गया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर ड्राइवर वाहन को रोड किनारे खड़ा कर भाग गया। उक्त वाहन की तलाशी लेने पर 98 पेटी अवैध देशी प्लेन शराब पुलिस ने बरामद की । प्रत्येक पेटी में 45-45 पाव, कुल 4410 पाव तथा प्रत्येक पाव में 200 एमएल शराब कुल 882 लीटर शराब जिसकी कीमत 3,74,850/रूपए की बताई गई है। मामले में पुलिस ने धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
वहीं अवैध शराब को महिन्द्रा पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 09जीएच 5781 जिसकी कीमत 520000/रूपए सहित, कुल कीमत 8,94,850/ रूपए की जप्त कर थाना लाए एवम महिन्द्रा बोलेरो पिकअप वाहन के चालक के विरुद्ध प्रथक से थाना पर धारा34(2) भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
इतनी तादाद में शराब को मुख्य मार्गों से परिवहन किया जा रहा है, ऐसी स्थिति में कई प्रश्न खड़े होते हैं। आखिर शराब का अवैध परिवहन किनके संरक्षण में किया जा रहा है ? और इन्हें पकड़ने में विभाग अपनी प्रभावी कार्यवाही क्यों नही कर पा रहा है ?
Comments
Post a Comment