सामाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा अंतरराष्ट्रीय फॉरेस्ट्री दिवस के अवसर पर आयोजन
वाटर प्लस वूमेन प्रोजेक्ट के तहत धार जिले के नालछा ब्लॉक के ग्राम चन्दन खेड़ी और अचाना में सामाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा अंतरराष्ट्रीय फॉरेस्ट्री दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे पेंटिंग पोधारोपण आदि कर अंतर्राष्ट्रीय फॉरेस्ट्री दिवस मनाया गया । जिसमें एक्टिविटीओ के माध्यम से महिलाओं को पानी, वनस्पति जीव जन्तु आदि के महत्व के बारे में बताया। तथा प्रकृति और उससे जुड़े सभी संसाधनों का हमारे जीवन महत्व है और इनको बनाए रखने की, हमारी जिम्मेदारी है। इसके लिए महिलाओ को जागरूक किया गया। ट्रेनर रुबीना शाह और मलखान सुनेर, ने महिलाओ को उत्साहित किया। फिल्ड कॉर्डिनेटर मिस कंचन कोचुरे ने पानी, पेड़ पोधो, जंगल और जीव जन्तुओ के महत्व के बारे में बताया।
Comments
Post a Comment