जिले में कोरोना को लेकर अच्छी खबर ! इस मामले में जिले में आंकड़े हुए शून्य !



Bharat Sagar News, देवास। कोरोना (Covid-19 ) काल ने हर आम और खास व्यक्ति को प्रभावित किया है। जिले सहित पूरे देश में कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ था। हालांकि अब भी कोरोना का कहर नये रुप से संक्रमण फैलने के कारण जारी है। जिसमें कुछ राज्यों और मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिलों में कोरोना को लेकर गाइडलाइन भी सरकार के द्वारा जारी की गई। 

फिलहाल बात करें देवास जिले की तो आज के कोरोना बुलेटिन के अनुसार जिले में अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा शून्य हो गया है। मतलब देवास में अब कोई भी मरीज कोरोना से संक्रमित नही है। जिन मरीजों का आंकड़ा कल सोमवार तक एक्टीव मरीजों में था, आज वे सभी स्वस्थ हो चुके हैं। आज के कोरोना बुलेटिन के अनुसार कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नही है। यह वाकई एक अच्छी खबर है। हालांकि कोरोना का संक्रमण अभी जारी है। देखना होगा कि वैक्सीनेशन के दौर में आने वाले समय में इस आंकडे में किस प्रकार परिवर्तन होगा ? हालांकि हम सभी के स्वस्थ रहने की कामना करते हैं। 

देखिए आज का कोरोना बुलेटिन - 





कोविड -19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक 2 मार्च  2021 (यूनिट.आई.डी.एस.पी.)
(आज दिनांक को  प्रातः 6.00 बजे तक )  (विगत 24 घंटे में )
कोविड-19 टीका,सुरक्षित,उपयोगी एवं हानिरहित है। आये हम सब मिलकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाये।
कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन अवश्य अपनाये और सुरक्षित रहे,
टीकाकरण के बाद भी कोरोना से बचने के लिये जरूरी है,मास्क पहने, धोते रहे हाथ,रखे 2 गज की दूरी
विवरण संख्या
1 -जिले मे आज तक कोविड-19 टीकाकरण अभियान मे लगाये गये डोज की संख्या 16774
2 -आज लिये गये सैम्‍पल- 263
3 -आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 414
4 -आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या- 0
5 -आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’- 414
6 -आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्‍यु संख्या- 0
7 -आज दिनांक तक लिये गये सैंपल संख्या- 105062
8 -आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या- 104877
9 -आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या- 2976
10 -आज दिनांक तक प्राप्‍त सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’- 101408
11 -आज कोरोना संक्रमित /पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या- 4
12 -आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या- 2949
13 -आज दिनांक तक जिले मे कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, एक्‍टीव मरीजो की संख्या- 0
14 -आज प्राप्त में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या- 0
15 -आज दिनांक तक प्राप्त रिपोर्ट में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या- 219
16 -आज दिनांक तक कोरोना वायरस सैम्पल रिपोर्ट अप्राप्त /रिपोर्ट आना शेष संख्या’- 185
17 -आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव,मरीज की मृत्‍यु संख्या- 27
18 -जिले में आज का कोविड-19 पाॅजिटीविटी रेट (प्रतिशत मे)- 0.00
19 -जिले में अब तक का कोविड-19 पाॅजिटीविटी रेट (प्रतिशत मे)- 2.84
20 -जिले में अब तक का कोविड-19 रिकवरी रेट (प्रतिशत मे)- 99.09
21 -जिले में अब तक की कोविड-19 मोर्टीलिटी रेट (मृत्युदर) (प्रतिशत मे)- 0.91
आज प्राप्‍त रिपोर्ट कोरोना संक्रमित (पाजिटिव) केसेस जानकारीः- 0

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !