अचानक मौसम बदलने के बाद हवा और पानी के साथ हुई ओलावृष्टि !



रिपोर्टर आरबी (सोनू) मीणा

शाजापुर जिले की कालापीपल क्षेत्र के कई ग्राम में तेज बिजली के गड़गड़ाहट  के साथ  बड़े-बड़े ओले गिरे जिससे आसपास के क्षेत्र में फसलों को भारी नुकसान हुआ ।वही किसान इस बार गेहूं की फसल के उत्पादन को लेकर पहले ही चिंतित थे, वही बेमौसम की मार किसानों की कमर तोड़ दी जिससे क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ वही कालापीपल क्षेत्र के बमुलिया, तिलिया खेड़ी, कोटरी ,बेरछा,लसूडिया ,कोलवा, डोडी,सुखलिया सहित आसपास के  गावो में बारिश हुई । इस बेमौसम बारिश से गेहूं ,लहसुन प्याज ,और चने की फसल को भारी नुकसान हुआ है। वही किसानों ने शासन से सर्वे कर बीमे की मांग की। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग