नेवरी मे सात दिवसीय मेला लगने पर प्रतिबंध ? पुलिस चौकी नेवरी पर शांति समिति की मीटिंग

होली रंग पंचमी पर जुलूस गैर निकालने पर प्रतिबंध रहेगा। नेवरी मैं सात दिवसीय मेला लगने पर प्रतिबंध रहेगा




ठा. सुरेश कछावा, नेवरी।  कोरोना व आगामी त्यौहार होली रंग पंचमी त्यौहार को देखते हुए के बीच त्योहारों में नियमों का पालन कराने प्रशासन ने  पुलिस चौकी नेवरी थाना हाटपिपलिया नेवरी चौकी पर शनिवार शाम 5:00 बजे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें कोरोना संक्रमण के कारण होली पर किसी तरह का जुलूस निकालने पर प्रतिबंध की बात कहते हुए सुरक्षित होली मनाने का आग्रह किया है।  नेवरी चौकी  प्रभारी लीला सोलंकी  की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक नेवरी चौकी परिसर  में आयोजित की गई। लीला सोलंकी ने धारा 144 के आदेश का हवाला देते हुए कोरोना के बढते संक्रमण को नियंत्रित करने हेतु उपायों और सुरक्षाओं का पालन करने की बात कही है। समिति के सदस्यों को मेरा घर मेरी होली विचार से अवगत कराया गया है। समिति के सदस्यों ने भी सर्व सम्मति से होली, गाइड लाइन के अनुसार मनाने पर सहमति व्यक्त की बैठक में  नेवरी चौकी प्रभारी लीला सोलंकी,  व एसआई सज्जन सिंह मीणा, प्रधान आरक्षक लाल शर्मा,  पत्रकार सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के दौरान बताया गया कि 5 लोग से अधिक चौक चौराहे पर इक्कठे ना हो एवं होली जलाते समय भी सावधानी बरतें। होली के समय मास्क का उपयोग आवश्यक रूप से करें, सैनिटाइजर का उपयोग भी करते रहें। एक दूसरे से 6 फीट की दूरी बनाए रखें। कोई भी समारोह जुलूस आदि अनुविभागीय अधिकारी की अनुमति के बिना न निकाले। होली अपने घर की मनाएं। 

🚨वाह कलेक्टर साहब ! बैठकर खाना नही खा सकते ! लेकिन बैठकर पीने की उत्तम व्यवस्था ?


इस दौरान अशोक शर्मा, नवीन पाटीदार, ग्राम वसूली पटेल मुकेश जाट, सज्जन सिंह मालवीय, देवेंद्र रघुवंशी, हमिद  कुरेशी, रामप्रसाद मंत्री, सिद्धार्थ चौधरी, दिलीप राजपूत, आसाराम लोधी, श्यामलाल यादव, गोपाल जाट आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में