#Shame - डॉ. अंबेडकर की टीशर्ट पहनने पर 8 वीं कक्षा के विद्यार्थी की पिटाई ? घटिया मानसिकता के चलते मासूम को मारे चांटे , केस दर्ज !
देवास। समाज में छूत-अछूत की मानसिकता कब समाप्त होगी, यह तो ईश्वर ही जाने। एक ओर तो देश दिनो दिन प्रगति पर है वहीं दूसरी ओर सामाजिक प्रगति में कुछ मानसिक लोग व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं। मामला है देवास जिले के हाटपिपलिया थाना क्षेत्र का जहां कुछ लोगों ने मासूम बालक की केवल इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि उसने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की फोटो छपी टीशर्ट पहनी हुई थी।
प्राप्त जानकारी अनुसार मासूम अपने गांव टप्पा महुड़िया में बाजार में मेडिकल पर दवा खरीदने गया था। इस दौरान उमेश नामक व्यक्ति ने मासूम से टीशर्ट पहनने को लेकर विवाद किया और उसे चांटे मारते हुए जातिसूचक गालियां भी दी। इस पर मासूम ने अपने भाई को बुलाया तो उमेश ने अपने अन्य साथियों राजकुमार, सोनू, मोनू सभी निवासी टप्पा सुखलिया ने उनके साथ भी मारपीट शुरु कर दी। साथ ही उन्हें भी कई प्रकार की सामाजिक गाली गलौच की तथा जान से मारने की धमकी भी दी।
हाटपिपलिया थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि संबंधित लोगों पर अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी गई। फिलहाल आरोपियों को पकड़ा नही जा सका है।
लगातार समाचारों 📰 के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ हमारे whatsapp news group को join कीजिये
👇🏻👇🏻👇🏻
https://chat.whatsapp.com/JewKKXOD9io8Sx0vteh6Ck
मामले में समाज के लोगों में काफी आक्रोश भी है। वहीं इस प्रकार की गंदी मानसिकता के लोग कब तक आखिर देश में अशांति का माहौल बनाने में सहायक होते रहेंगे, यह एक बड़ा प्रश्न हैं।
Comments
Post a Comment