अवैध शराब के साथ 1 गिरफ्तार, पुलिस चौकी नेवरी की कार्यवाही
नेवरी। देवास एसपी डॉ. शिव दयाल सिंह द्वारा जिले में लगातार विभिन्न माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में अवैध गतिविधियों पर सतत निगाह रखी जा रही है। इसी के परिणाम स्वरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा, एसडीओपी बागली राकेश व्यास एवं थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी के मार्गदर्शन में गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मुखबिर की सूचना पर से ग्राम बोरखेड़ा पुरबिया में पुलिस चौकी नेवरी प्रभारी उपनिरीक्षक लीला सोलंकी एवं उनकी टीम सहायक उपनिरीक्षक एसएस मीणा, आरक्षक भरत चरपोटा, आरक्षक दिलीप मासरे, सैनिक पंकज, बॉबी द्वारा दबिश देकर आरोपी टमु सिंह पिता हरि सिंह निवासी ग्राम बोरखेड़ा पुरबिया को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। दबिश के समय तमु सिंह का एक साथी आरोपी मुकेश प्रजापत निवासी घटिया गयासुर मौके से भाग सकने में कामयाब हो गया। किंतु पुलिस ने टमु सिंह को पकड़ कर उसके कब्जे से 02 टाट के एवं 01 सीमेंट प्लास्टिक के थैले में रखें कुल मिलाकर 300 क्वार्टर देसी प्लेन शराब (60 लीटर) जप्त की गई है। आरोपी से कुल 24000 कीमत की अवैध शराब जप्त की गई है। और इसके विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है। आरोपी पूर्व में भी अवैध शराब के प्रकरणों में संलिप्त रह चुका है। वही भागे हुए आरोपी मुकेश की सरगर्मी से तलाश जारी है।
Comments
Post a Comment