आष्टा में 19 केंद्रों पर चल रहा है कोविड 19 का टीकाकरण, SDM ने ली बैठक
ग्राम पंचायतों के सचिव, सहायक रोजगार, पटवारियों, समन्वय अधिकारियों की ली बैठक
एसडीएम, CEO की सभी से टीका लगवाने की अपील की
देशभर में 1 मार्च से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो गया है। इसी कड़ी में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन दिया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को पूरे सीहोर जिले में टीकाकरण का कार्य चल रहा है ।इस दौरान सम्पूर्ण जिले के 102 केंद्रों पर लक्षित लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। इस दौरान आष्टा अनुविभागीय छेत्र के 19 केंद्रों पर भी कोविड 19 का टीकाकरण किया जा रहा है बीती रात सीहोर कलेक्टर अजय गुप्ता ने भी वीडियो के माध्यम से संदेश जारी कर 60 वर्ष से ऊपर नागरिको से टीकाकरण करवाने की अपील की थी। पूरे जिले में जहा 102 केंद्रों पर टीकाकरण हो रहा है तो वही आष्टा में भी 19 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है जिसके लिये आज आष्टा एसडीएम विजय मंडलोई ने जनपद पंचायत के सभागृह में छेत्र के पटवारियों, पंचायतों के सचिव,सहायक रोजगारों,समन्यवक अधिकारियों की बैठक ली और कोविड 19 से बचाव के लिए बताये उपायों पर ग्रामीणों छेत्रो के लोगो को जागरूक करने और 60 वर्ष से ऊपर नागरिकों को टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करने को लेकर जानकारी दी गई।
इस दौरान आष्टा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीएन पटेल ने बैठक में ग्राम पंचायतों के सचिव, सहायक रोजगारों को ग्रामीण क्षेत्रों में बने टीकाकरण केंद्रों पर 60 वर्ष से ऊपर व्यक्ति को टीकाकरण के लिए जागरूक करना है वही कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है नही तो जुर्माना लगाने की जानकारी दी । इस दौरान बेठक में आष्टा एसडीएम विजय मंडलोई, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीएन पटेल, तहसीलदार रघुवीर मरावी, नायाब तहसीलदार अंकिता वाजपेयी प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment