चोरों ने जेल में बनाई चोरी की योजना...? कुल 14, 46, 700/- की संपत्ति एवं नगदी जप्त !

  • चोरों ने जेल में बनाई चोरी की योजना...?
  • पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय चोर गिरोह !
  • चोरी की कार से घूम रहे थे चोर ?
  • सिवनी जिले की कोतवाली पुलिस का मामला 




तरुण जैन, सिवनी

सिवनी जिले की कोतवाली पुलिस के हत्थे तीन अंतरराज्यीय चोर चढ़े है। जिन्होने भोपाल की एक जेल में अपने सजा के दौरान जेल से निकलने के बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना ली। कोतवाली पुलिस ने 03 मार्च 2021 की दरमियान रात नगर में हुई चोरी की वारदात के मामले में 03 चोरो को पकड़ा है। जिसमें पुलिस ने चोरों के कब्जे से 03 कार , 01 एल. ई. डी. टी. व्ही. एवं नगदी जप्त किया है।

अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुश्री पारूल शर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि 03 मार्च 2021 के दरमियान रात में अज्ञात चोरों ने ग्राम लूघरवाड़ा में स्थित ट्रेक्टर ऐजेन्सी, अभिषेक हुंडई शोरूम तथा अंग्रेजी शराब दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने अज्ञात चोरां के विरूद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया था। उक्त हुई चोरी की घटना के आरोपियों को पकड़ने के लिये पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे के मागदर्शन में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुश्री पारूल शर्मा को थाना स्तर पर टीम गठित कर इन संपत्ति संबंधी अपराधों के लिए विशेष अभियान चलाकर बरामद करने के निर्देश दिये गये थे।

    अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुश्री पारूल शर्मा ने आगे बताया कि थाना कोतवाली नगर निरीक्षक महादेव नागोतिया ने विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपियां को पकड़ने के लिये चोरी की घटनाओं के घटना स्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किये। मुखबिर की सूचना पर चोरी करने वाला ग्वालियर का नकबजन सचिन गौहर अपने साथी साजिद निवासी जबलपुर का चोरी की कार की खरीदी करता है। उक्त दोनों छिंदवाड़ा चौरई की तरफ भंडारा से चोरी की स्वीफ्ट कार से घूम रहे हैं। सूचना पर थाना स्तर पर गठित टीम के द्वारा घेराबंदी कर उक्त दोनां आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ के दौरान दोनों ने छिंदवाड़ा के अपने जेल के साथी राजकुमार लालवानी के साथ षड़यंत्रपूर्वक उक्त तीनो स्थानों में चोरी करने के लिये सचिन गौहर के द्वारा भंडारा से स्वीफ्ट कार से घूम-घूम कर रैकी किये थे। पकड़े गये तीनों चोर  सचिन गौहर, साजिद खान, राजकुमार लालवानी के कब्जे से कुल 14, 46, 700/- चौदह लाख छयालीस हजार सात सौ रूपये की कुल संपत्ति एवं नगदी जप्त कर मामले को विवेचना में लिया है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में