10 रु के मास्क के देने पड़े 100 रु ? सरकार की जागरुकता हुई धराशायी, खुद पुलिस कप्तान को पहनाना पड़ रहे मास्क ...
राहुल परमार, देवास। कोरोना को लेकर तरह-तरह के संदेश लोगों में आम तौर पर प्रसारित हो रहे हैं। सरकार तरह-तरह के जतन करने के बाद भी लोगों को जागरुक नही कर पा रही है। वहीं देवास में तो कोरोना के नियमों का अनुपालन करवाने के लिए स्वयं पुलिस कप्तान को रोड पर आना पड़ रहा है।
दरअसल म.प्र. सहित पूरे विश्व भर में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या दिनोदिन बढ़ती ही जा रही है। जिसको देखते हुए पुलिस कप्तान डॉ. शिवदयालसिंह ने सयाजी गेट पर पुलिस बल के साथ लोगों को मास्क लगाया । मास्क लगाने की उत्सुकता में पुलिसकर्मियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही किया गया। हालांकि पुलिस ने बिना मास्क के जा रहे वाहन चालकों को रोककर मास्क पहनाये। साथ ही मास्क न पहनने की कीमत के रुप में वाहन चालकों को 100रुपये की चालानी कीमत चुकानी पड़ी। कुल मिलाकर यदि आपने 10 रुपये का मास्क पहना होता तो आपको उस मास्क की कीमत चालान के 100 रुपये में नही चुकानी पड़ती। अतः मास्क पहने, खुद को तो सुरिक्षित करे साथ ही अपनी आर्थिक बचत भी करें।
इस दौरान पुलिस की ही एक गाड़ी के ड्राइवर ने भी बिना मास्क वहां से गाड़ी निकाल ली। मिडिया के कैमरे वहां पंहुचते उससे पहले ड्राइवर ने गाड़ी दौड़ा दी। बता दें कल रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान कई जिम्मेदारों के बिना मास्क के चर्चे भी सोशल मिडिया पर खूब वायरल हुए थे।
Comments
Post a Comment