बंडोल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दबिश देकर 1 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा सहित दो आरोपी गिरफ्तार



तरुण जैन , सिवनी /बंडोल - बंडोल पुलिस ने गांजा बेचने वाले अलग-अलग गांव से दोआरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके विरोध NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही की।

"बंडोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गरठिया में शंकर साहू पिता चिंताराम साहू उम्र 41 वर्ष के द्वारा दिनांक 17/3/2021अवैध रूप से गांजा रखते हुए गांव में ही बेचते पकड़ा गया जिसके पास से बंडोल पुलिस ने 250 ग्राम गांजा जप्त किया ।

           इसके बाद मुखबिर की सूचना पर आनंदी तिवारी पिता दौलत प्रसाद तिवारी उम्र 55 वर्ष तकिया वार्ड 02 निवासी छपारा, थाना छपारा के पास  से दिनांक 18/3/ 2021 को ग्राम बखारी में 01 कि.लो. गांजा बेचते हुए  बंडोल पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा ।

उक्त दोनों आरोपियों के पास से कुल 1 किलो 250 ग्राम गांजा जप्त किया गया जिसकी कीमत 12,500 रू. है जिनके विरुद्ध धारा 8, 20 NDPS के तहत कार्रवाई की गई।

कार्रवाई में बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर, सहायक उप निरीक्षक भुजबल प्रजापति,अशोक सेन, प्रधान आरक्षक जसवंत सिंह ठाकुर ,अमर उइके, आरक्षक विश्राम धुर्वे,राजेश सरयाम, सुधीर डेहरिया, महिला आरक्षक कुसुमलता ठकरिया का सराहनीय विशेष योगदान रहा ।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !