TonkKhurd | कंजर डेरा टोंककला में पुलिस की दबिश, 2 प्रकरण बनाए !
टोंकखुर्द, रोहित सोलंकी, 9827364049
पुलिस थाना टोंक खुर्द पर पुलिस अधीक्षक महोदय डॉक्टर शिव दयाल सिंह के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जगदीश डावर एवं एसडीओपी महोदय सोनकच्छ प्रशांत सिंह भदोरिया के मार्गदर्शन में अवैध शराब की धरपकड़ हेतु बुधवार को थाना प्रभारी टोंक खुर्द आर एस दांगी के नेतृत्व में एक टीम जिसमें चौकी प्रभारी टोंक कला विजेंद्र सोलंकी एवं टीम के द्वारा कंजर डेरा टोंककला में दबिश दी जिसमें 5000 लीटर महुआ लहान नष्ट किया एवं 100 लीटर हाथ भट्टी की बनी हुई कच्ची शराब जब तक कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत 2 प्रकरण बनाए एवं आबकारी अधिनियम की धारा 34/2 के तहत एक प्रकरण बनाया।
Comments
Post a Comment